बलरामपुर: करवां ग्राम पंचायत के सरपंच और उप सरंपच ने राशन लेने पहुंचे ग्रामीणों को राशन दुकान के सामने मास्क बांटा. साथ ही सरंपच और उपसरपंच ने बाइक से घर-घर जाकर लोगों को मास्क बांटकर कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया. सरंपच ने ग्रामीणों को मास्क देते हुए कहा कि अगर बाहर कहीं भी जाते हो तो मास्क पहनकर जाएं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें.
जनप्रतिनिधियों ने बांटे मास्क सरपंच ने कहा कि पहले देश में कोरोना था. इसके बाद राज्य में फिर जिले में और अब गांवों में भी कोरोना के मरीज मिलने लगे हैं. ऐसे में हम सब को मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन के साथ सावधानियां बरतनी चाहिए. जिससे कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके.
SPECIAL: कोरोना काल में मछली का बाजार मंदा, मछूआरों की माली हालत खराब
जनप्रतिनिधियों ने दी सलाह
सरपंच ने लोगों को हाथो को साबुन और पानी से धोते रहने की सलाह दी. सरंपच का कहना है कि गांव का मुखिया होने के नाते मेरे से जो कुछ भी हो पाएगा, हम ग्रामीणों के लिए करने के लिए तैयार हैं. गोवर्घन सिंह ने कहा कि सभी लोग घर से बाहर जाते समय सावधानी बरतें. मास्क लगाकर रखें.
घर जाकर मास्क बांटते जनप्रतिनिधि प्रदेश में 28 हजार से ज्यादा केस एक्टिव
बता दें कि प्रदेश में अब कोरोना के मामले पहले के मुकाबले काफी बढ़ गए हैं. प्रदेश में रोजाना करीब ढाई से तीन हजार तक के केसेज सामने आ रहे हैं. अब तक प्रदेश में करीब सवा लाख कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की जा चुकी है. साथ ही 1 हजार 45 मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य में अब करीब 28 हजार केसेज एक्टिव हैं.