छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: राजपुर थाने में लगी सैनिटाइजर मशीन दो दिन में ही हुई खराब, पुलिसकर्मी परेशान

बलरामपुर के राजपुर थाने में दो दिन पहले ही सैनिटाइजर मशीन लगाई गई थी. लेकिन वह अब खराब हो गई है, जिससे थाने में काम करने वाले पुलिसकर्मियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

sanitizer machine deteriorated
सैनिटाइजर मशीन खराब

By

Published : Nov 8, 2020, 9:37 AM IST

बलरामपुर:राजपुर थाने में लगी सैनिटाइजर मशीन दो दिन में ही खराब हो गई है. जिसके कारण पुलिसकर्मी परेशान हो रहे हैं. पार्षद मद से दो दिन पहले ही सैनिटाइजर मशीन लगाई गई थी, जिसमें पुलिसकर्मियों की सुरक्षा का ध्यान दिया जा सकें. वहां थाने में मौजूद लोगों ने बताया कि दो दिन पहले ही मशीन लगाई थी, लेकिन वह खराब हो गई है. जिसके कारण उन्हें परेशान होना पड़ रहा है.

सैनिटाइजर मशीन में भ्रष्टाचार

पुलिसकर्मियों ने बताया कि मशीन से सैनिटाइजर निकल नहीं रहा है. पुलिसकर्मियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है और पुलिस इस महामारी में सबसे बड़ा योगदान दे रही है. अगर शासन पुलिस की तरफ ध्यान नहीं देगा तो वे कैसे काम करेंगे. दो दिन पहले ही ऑटोमैटिक सैनेटाइजर मशीन लगाई गई थी. जो अब खराब हो गई है. थाने में दिन भर अपनी शिकायतें लेकर सैकड़ों लोग पहुंचते हैं. ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए लगाई गई सैनेटाइजर मशीन के बिगड़ने से परेशानी हो रही है.

पढ़ें- COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में 1 हजार 571 कोरोना मरीजों की पहचान, 25,256 एक्टिव केस


प्रदेश में बढ़ रहा कोरोना केस

बता दें कि छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना केस बढ़ते जा रहे हैं. जिसको कम करने के लिए शासन और प्रशासन लगातार जुटा हुआ है और लोगों से बचाव के लिए अपील भी कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में शमिनार को 1 हजार 571 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. वहीं 1 हजार 192 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 1 लाख 73 हजार 872 है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 23 हजार 256 है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस से 1 लाख 99 हजार 562 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जबिक कोरोना वायरस से प्रदेश में 2434 लोगों की मौत हो चुकी है. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस को लेकर लोगों से लगातार सतर्क और सावधानी बरतने की अपील कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details