छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सामरी विधायक चिंतामणि महाराज ने लगाई चौपाल, लोगों की सुनी समस्याएं - शंकरगढ़ विश्राम गृह

विधायक चिंतामणि महाराज ने विश्राम गृह में चौपाल लगाई. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और तत्काल समाधान किया.

Samri MLA Chintamani Maharaj
जनचौपाल में विधायक चिंतामणि महाराज

By

Published : Oct 16, 2020, 9:59 PM IST

बलरामपुर: सामरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक चिंतामणि महाराज तबीयत ठीक होने के बाद एक बार फिर लोगों के बीच लौटे हैं. शुक्रवार को उन्होंने शंकरगढ़ में लोगों की समस्याओं को सुना और उसका निदान भी किया.

लोगों की समस्याएं सुनते विधायक

बलरामपुर: ब्रदर गांव की समाज सेविका पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती

कुछ दिन पहले खराब हुई थी तबीयत

चिंतामणि महाराज लगातार लोगों के बीच जाते रहे हैं. कुछ दिन पहले उनकी तबीयत खराब हो गई थी. उनका स्वास्थ्य काफी दिनों से खराब चला था. लेकिन अब स्वास्थ्य ठीक होने के बाद वे एक बार फिर से अपने पुराने अंदाज में लौट आए हैं. विधायक लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं साथ ही लोगों की समस्याें भी सुन रहे हैं.

बलरामपुर: शनिवार को सजेगी माता की चौकी, प्रशासन के निर्देशों का होगा पालन

विधायक ने लगाई चौपाल

विधायक ने अपने शंकरगढ़ विश्राम गृह में चौपाल लगाई. विधायक के पहुंचने के बाद लोग काफी संख्या में वहां पहुंचे. सभी लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद विधायक ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. जो मामले तुरंत सुलझने वाले थे उन्हें विधायक ने अधिकारियों को फोन कर सुलझा दिया. वहीं कुछ समस्याओं को लेकर उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details