छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Samri Assembly Seat सामरी विधानसभा में कांग्रेस बीजेपी की सीधी टक्कर, उद्देश्वरी पैकरा के मुकाबले विजय पैकरा तैयार - Who is Vijay Paikra

Samri Assembly Seat छत्तीसगढ़ में सामरी विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला तगड़ा होने वाला है.क्योंकि कांग्रेस ने जहां सीटिंग एमएलए का टिकट काटा है.वहीं बीजेपी महिला प्रत्याशी पर दांव खेला है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों ने महिलाओं को लेकर बड़ी घोषणाएं की है.ऐसे में सामरी विधानसभा की जंग काफी रोचक होगी.वहीं जिस विधायक का टिकट कटा था उसने बीजेपी ज्वाइन करके कांग्रेस की मुश्किलें पहले ही बढ़ा रखी हैं. CG Election 2023

Samri Assembly Seat
सामरी विधानसभा में कांग्रेस बीजेपी की सीधी टक्कर

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 14, 2023, 7:31 PM IST

बलरामपुर :छत्तीसगढ़ की हाईप्रोफाइल सामरी विधानसभा सीट पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. यहां बीजेपी ने महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष उद्देश्वरी पैकरा को टिकट दिया है.वहीं कांग्रेस ने सीटिंग विधायक चिंतामणि महाराज की टिकट काटकर विजय पैकरा को उम्मीदवार बनाया है.आपको बता दें कि ये सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है.

कांग्रेस का गढ़ है सामरी :छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है.दूसरे चरण में चार संभाग की 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी.इसी क्रम में बलरामपुर जिले की सामरी विधानसभा सीट पर भी मतदान होगा.सामरी विधानसभा सीट पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी .सामरी विधानसभा सीट पर बीते दस सालों से कांग्रेस का कब्जा है. बीजेपी इस बार जीत हासिल करने के लिए पूरा जोर लगा रही है. आदिवासी बाहुल्य सामरी विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है.

जानिए कौन हैं उद्देश्वरी पैकरा ? :सामरी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार उद्देश्वरी पैकरा बीजेपी संगठन में महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. वर्तमान में जिला पंचायत की सदस्य भी हैं. उद्देश्वरी सामरी के पूर्व विधायक और संसदीय सचिव रह चुके सिद्धनाथ पैकरा की पत्नी हैं.

कौन हैं विजय पैकरा ? :सामरी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विजय पैकरा शंकरगढ़ विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत भुवनेश्वरपुर के निवासी हैं. विजय पैकरा पूर्व में सरपंच और वर्तमान में जनपद पंचायत के सदस्य हैं. नए युवा प्रत्याशी को मैदान में उतार कर कांग्रेस ने युवा मतदाताओं को साधने की कोशिश की है.

2018 के परिणाम :2018 में सामरी में कुल 50 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. 2018 में कांग्रेस के चिंतामणि महाराज ने बीजेपी के सिद्धनाथ पैकरा को 21 हजार 923 वोटों के मार्जिन से हराया था. पिछले चुनाव में बड़ी मार्जिन से जीतने के बाद भी चिंतामणि की टिकट इस बार काट दी गई.पिछली बार इस विधानसभा में 82 फीसदी मतदान हुआ था.

Renuka Singh Attacks Gulab Kamron गुलाब कमरो के बयान पर रेणुका सिंह का पलटवार, बताया नारियल फोड़ने वाला नेता
Renuka Singh Attacked Gulab Kamro: सवालों के घेरे में विधायक गुलाब कमरो एंड फैमिली, अब नए मामले का हुआ खुलासा



सामरी विधानसभा में मतदाताओं की संख्या :सामरी विधानसभा में मतदाताओं की संख्या 218265 है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 108606 है. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 109656 है. वहीं थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 3 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details