बलरामपुर :छत्तीसगढ़ की हाईप्रोफाइल सामरी विधानसभा सीट पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. यहां बीजेपी ने महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष उद्देश्वरी पैकरा को टिकट दिया है.वहीं कांग्रेस ने सीटिंग विधायक चिंतामणि महाराज की टिकट काटकर विजय पैकरा को उम्मीदवार बनाया है.आपको बता दें कि ये सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है.
कांग्रेस का गढ़ है सामरी :छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है.दूसरे चरण में चार संभाग की 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी.इसी क्रम में बलरामपुर जिले की सामरी विधानसभा सीट पर भी मतदान होगा.सामरी विधानसभा सीट पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी .सामरी विधानसभा सीट पर बीते दस सालों से कांग्रेस का कब्जा है. बीजेपी इस बार जीत हासिल करने के लिए पूरा जोर लगा रही है. आदिवासी बाहुल्य सामरी विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है.
जानिए कौन हैं उद्देश्वरी पैकरा ? :सामरी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार उद्देश्वरी पैकरा बीजेपी संगठन में महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. वर्तमान में जिला पंचायत की सदस्य भी हैं. उद्देश्वरी सामरी के पूर्व विधायक और संसदीय सचिव रह चुके सिद्धनाथ पैकरा की पत्नी हैं.