छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: सामरी विधायक चिंतामणि महाराज ने किया नवनिर्मित पोषण पुनर्वास केंद्र का शुभारंभ - Samarri Parliamentary Launch of rehabilitation center

बलरामपुर के सामरी से विधायक और संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज और कलेक्टर श्याम धावड़े ने जिला चिकित्सालय परिसर में नवनिर्मित पोषण पुनर्वास केंद्र का शुभारंभ किया. कुपोषित बच्चों की विशेष देखभाल के लिए इस पोषण पुनर्वास केंद्र की स्थापना की गई है.

Samari MLA and Collector inaugurated newly constructed Nutrition Rehabilitation Center in Balrampur
बलरामपुर में पुनर्वास केंद्र का शुभारंभ

By

Published : Oct 20, 2020, 8:32 AM IST

Updated : Oct 20, 2020, 8:48 AM IST

बलरामपुर: सामरी विधायक और संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज और कलेक्टर श्याम धावड़े ने जिला चिकित्सालय परिसर में नवनिर्मित 10 बिस्तरों वाले सर्वसुविधायुक्त पोषण पुनर्वास केंद्र का शुभारंभ किया है. इस पोषण पुनर्वास केंद्र की स्थापना गंभीर कुपोषित बच्चों की विशेष देखभाल के लिए की गई है.

अधिकारियों से जानकारी लेते संसदीय सचिव

संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने पोषण पुनर्वास केंद्र की ओपीडी और वार्ड का निरीक्षण कर अधिकारियों से संबंधित जानकारी ली. पोषण पुनर्वास केंद्र के शुभारंभ के अवसर पर संसदीय सचिव ने केंद्र के बच्चों को लेकर पहुंची महिलाओं से बात करते हुए उनके वजन और आंगनबाड़ी के माध्यम से मिल रहे पूरक पोषण आहार और गर्म खाने के बारे में जानकारी ली.

बलरामपुर में पुनर्वास केंद्र का शुभारंभ

पढ़ें:रायपुर: धरसींवा में 100 बिस्तर वाले कोविड 19 अस्पताल का शुभारंभ

कलेक्टर श्याम धावड़े ने अधिकारियों से चर्चा करते हुए पोषण पुनर्वास केंद्र में कार्यरत कर्मियों की जानकारी ली और उन्हें बच्चों को निर्धारित मात्रा में पोषण आहार देने के निर्देश दिए. उन्होंने बच्चों के खेलने के लिए खिलौने और अन्य सामग्री उपलब्ध कराने को कहा. कलेक्टर ने पोषण पुनर्वास केंद्र के नोडल अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मानकों का पूरा पालन किया जाए. पोषण पुनर्वास केंद्र में नोडल और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ने बताया कि केंद्र में गंभीर कुपोषित बच्चों की विशेष देखभाल के साथ चिकित्सा सुविधा और पोषण आहार प्रदान किए जाएंगे.

अधिकारियों से जानकारी लेते संसदीय सचिव
Last Updated : Oct 20, 2020, 8:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details