बलरामपुर: सामरी विधायक और संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज और कलेक्टर श्याम धावड़े ने जिला चिकित्सालय परिसर में नवनिर्मित 10 बिस्तरों वाले सर्वसुविधायुक्त पोषण पुनर्वास केंद्र का शुभारंभ किया है. इस पोषण पुनर्वास केंद्र की स्थापना गंभीर कुपोषित बच्चों की विशेष देखभाल के लिए की गई है.
अधिकारियों से जानकारी लेते संसदीय सचिव संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने पोषण पुनर्वास केंद्र की ओपीडी और वार्ड का निरीक्षण कर अधिकारियों से संबंधित जानकारी ली. पोषण पुनर्वास केंद्र के शुभारंभ के अवसर पर संसदीय सचिव ने केंद्र के बच्चों को लेकर पहुंची महिलाओं से बात करते हुए उनके वजन और आंगनबाड़ी के माध्यम से मिल रहे पूरक पोषण आहार और गर्म खाने के बारे में जानकारी ली.
बलरामपुर में पुनर्वास केंद्र का शुभारंभ पढ़ें:रायपुर: धरसींवा में 100 बिस्तर वाले कोविड 19 अस्पताल का शुभारंभ
कलेक्टर श्याम धावड़े ने अधिकारियों से चर्चा करते हुए पोषण पुनर्वास केंद्र में कार्यरत कर्मियों की जानकारी ली और उन्हें बच्चों को निर्धारित मात्रा में पोषण आहार देने के निर्देश दिए. उन्होंने बच्चों के खेलने के लिए खिलौने और अन्य सामग्री उपलब्ध कराने को कहा. कलेक्टर ने पोषण पुनर्वास केंद्र के नोडल अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मानकों का पूरा पालन किया जाए. पोषण पुनर्वास केंद्र में नोडल और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ने बताया कि केंद्र में गंभीर कुपोषित बच्चों की विशेष देखभाल के साथ चिकित्सा सुविधा और पोषण आहार प्रदान किए जाएंगे.
अधिकारियों से जानकारी लेते संसदीय सचिव