छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: मोबाइल दुकान से डेढ़ लाख की चोरी - balrampur crime

बलरामपुर के राजपुर में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. चोरों ने एक मोबाइल दुकान से डेढ़ लाख के मोबाइल की चोरी की है. पुलिस जांच में जुटी हुई है और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है.

Robbery in mobile shop in Balrampur
मोबाइल दुकान से डेढ़ लाख की चोरी

By

Published : Jan 22, 2021, 4:02 PM IST

बलरामपुर: राजपुर में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. एक मोबाइल दुकान से चोरों ने डेढ़ लाख के मोबाइल की चोरी की है. व्यवसायी अजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि वो रात 8 बजे अपनी दुकान बंद करके घर गया था. लेकिन जब सुबह दुकान पहुंचा तो शटर का ताला कटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था.

दुकानदार ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चोरों ने 17 मोबाइल पर हाथ साफ किया. वहीं दुकान में रखा सारा नगद भी ले उड़े.

गौरेला : गहने की दुकान में चोरी की वारदात CCTV कैमरे में कैद

चोरी से पहले सीसीटीवी को घुमाया

जांच के दौरान पता चला कि चोरों ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे को डंडे की मदद से दूसरी दिशा में घुमा दिया था. इसकी वजह से अबतक चोरों की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details