बलरामपुर: राजपुर में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. एक मोबाइल दुकान से चोरों ने डेढ़ लाख के मोबाइल की चोरी की है. व्यवसायी अजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि वो रात 8 बजे अपनी दुकान बंद करके घर गया था. लेकिन जब सुबह दुकान पहुंचा तो शटर का ताला कटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था.
दुकानदार ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चोरों ने 17 मोबाइल पर हाथ साफ किया. वहीं दुकान में रखा सारा नगद भी ले उड़े.