बलरामपुर:बलरामपुर के रामानुजगंज में शुक्रवार सड़क हादसे में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. कार और बाइक की टक्कर से यह हादसा हुआ. घायल युवक को इलाज के बाद बिहार के पटना रेफर कर दिया गया है.
कार की टक्कर से बाइक सवार गंभीर: कार ने बाइक को इतनी जोर से टक्कर मारी कि, बाइक के परखच्चे उड़कर सड़क पर बिखर गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायल विनय केशरी को एंबुलेंस के जरिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. विनय केशरी के पैरों की हड्डियों में गंभीर चोटें आई है. इस हादसे के बाद यातायात विभाग पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
कार चालक फरार:स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना रामानुजगंज SDOP और थाना प्रभारी को दी. खबर पाकर रामचन्द्रपुर थाना और त्रिकुंडा थाना के सामने बेरिकेडिंग की गई. हालांकि कार चालक को पकड़ने में पुलिस को सफलता नहीं मिली है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. हादसे वाली जगह से पुलिस को कार के कई पार्ट्स मिले हैं.
यह भी पढ़ें:Chhattisgarh Naxal Violence दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने यात्री बस में लगाई आग
कार ड्राइवर का मोबाइल मिला:दुर्घटना में घायल विनय केशरी को बिहार के पटना में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. टक्कर के दौरान कार से एक मोबाइल फोन भी सड़क पर गिर गया था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. लेकिन कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस जब्त मोबाइल फोन की मदद से कार चालक को तलाशने में जुट गई है.