बलरामपुर: बलरामपुर जिले के पस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर ग्राम पाढ़ी के पास शनिवार दोपहर 3 बजे शिवम यात्री बस और ट्रक की भिड़ंत हो (Road Accident in Balrampur) गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसमें बस के चालक परिचालक सहित करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए बलरामपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
करीब आधे दर्जन लोग हुए घायल:अंबिकापुर रामानुजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज 3 बजे करीब यात्री बस और ट्रक की टक्कर टक्कर हो गई. बस के चालक, परिचालक सहित करीब आधा दर्जन यात्री केबिन में फंसे हुए थे, जिन्हें रेस्क्यू करके निकाला गया. घटना की जानकारी मिलते ही पस्ता पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को किसी तरह बस से निकालकर 108 वाहन के मदद के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. इस दुर्घटना में ज्यादातर लोगों को हाथ और पैर में चोटें आई है. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज बलरामपुर जिला अस्पताल में चल रहा है.