बलरामपुर: जिले के राजपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम परसवार स्थित महान नदी से अवैध रेत खनन के मामले में संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज व कांग्रेस के बलरामपुर जिलाध्यक्ष राजेंद्र तिवारी में वार-पलटवार शुरू हो गया है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने ग्राम परसवार में संचालित अवैध रेत खदान को वैध बताते हुए दंबगई करके बंद कराने का आरोप चिंतामणि महाराज पर लगाया. इसके साथ ही उनपर संगठन के पदाधिकारियों की उपेक्षा का भी आरोप लगाया. जिलाध्यक्ष के इस आरोप पर संसदीय सचिव ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जिलाध्यक्ष ने अवैध रेत खदान को लेकर रुपयों का लेनदेन किया है.
संगठन सिर्फ बाप-बेटे का: चिंतामणि महाराज
जिले में रेत खनन के मामले में कांग्रेस नेता आपस में ही एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने कहा कि विधायक दबंगई दिखाते है. इसके साथ ही संगठन की भी उपेक्षा की जा रही है. तिवारी के आरोपों पर चिंतामणि महाराज ने कहा कि संगठन सिर्फ बाप-बेटे का बनकर रह गया है. लोक निर्माण विभाग राजपुर के स्थानीय विश्राम गृह में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने बताया कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी की तरफ से उनपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने अवैध रेत उत्खनन करने वालों से पैसों का लेनदेन करके सेटिंग कर लिया है.
जिलाध्यक्ष पर रुपयों के लेनदेन का आरोप