छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में नकली पुलिस बनकर कर रहा था वसूली, ऐसे चढ़ा हत्थे ? - आरोपी अब्दुल सत्तार

बलरामपुर में नकली पुलिस बनकर लोगों से वसूली करने वाला आरोपी गिरफ्तार हो गया है. आरोपी का नाम अब्दुल सत्तार बताया जा रहा है. जो रामानुजगंज में लोगों को डरा धमकाकर वसूली करता था.

Recovery becoming fake police Officer in Balrampur
बलरामपुर में नकली पुलिस बनकर वसूली करने वाला गिरफ्तार

By

Published : Jul 29, 2022, 9:42 PM IST

बलरामपुर:रामानुजगंज क्षेत्र में फर्जी टीआई बनकर लोगों को डरा धमकाकर अवैध वसूली करने वाले आरोपी को विजयनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (Fake TI Arrested in Ramanujganj) है. ग्रामीणों ने पुलिस चौकी में फर्जी पुलिस बनकर वसूली करने की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. आज पुलिस ने आरोपी अब्दुल सत्तार को गिरफ्तार कर लिया.बलरामपुर जिले के विजयनगर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चीनिया में फर्जी टीआई बन कर लोगों से अवैध रूप से पैसा मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

लोगों को दिखाता था वर्दी का डर: आरोपी ग्राम चीनिया में टीआई बनकर लोगों को डराता धमकाता था और लोगों से पैसों की मांग करता था. जिस पर ग्रामीणों ने इस बात की सूचना विजयनगर पुलिस को दे दी. उसके बाद पुलिस ने आरोपी अब्दुल सत्तार को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: बलरामपुर में लकड़ी तस्करों के हौसले बुलंद

रामानुजगंज में करता था अवैध वसूली: अब्दुल सत्तार को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की. जिसके बाद उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. आरोपी ने लोगों से पैसे मांगने की बात स्वीकार कर ली. उसने बताया कि बीते कई महीनों से इलाके में इस धंधे को अंजाम दे रहा है. विजयनगर चौकी प्रभारी धीरेंद्र बंजारे ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी पुलिस बनकर पैसे मांगने की शिकायत थाने में दर्ज है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details