Ravishankar Prasad Attacks Congress : 'लालू यादव से सीखकर सीएम भूपेश कर रहे घोटाला' : रविशंकर प्रसाद - राजेंद्र अरोरा
Ravishankar Prasad Attacks Congress पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बलरामपुर और दुर्ग जिले का दौरा किया.जहां रविशंकर प्रसाद ने बीजेपी प्रत्याशियों के नामांकन रैली में हिस्सा लिया.इस दौरान रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस सरकार को घोटाले की सरकार कहा.Chhattisgarh Assembly Election 2023
सूरजपुर/दुर्ग : सूरजपुर जिले की तीन विधानसभा प्रेमनगर,भटगांव और प्रतापपुर सीट पर चुनाव लड़ रहे बीजेपी के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया.नामांकन दाखिल करने से पहले जिले में बड़ी जनसभा का आयोजन किया गया.जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शिरकत की. रविशंकर प्रसाद ने इस दौरान भूपेश बघेल सरकार को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार घोटाले की सरकार है. इन्होंने 5 साल सिर्फ और सिर्फ घोटाला ही किया है.
रवि शंकर के मुताबिक भूपेश बघेल बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद से सीख कर घोटाले कर रहे हैं. जिस तरह लालू प्रसाद यादव ने चारा घोटाला किया था. इस तरह भूपेश बघेल सरकार ने चावल घोटाला,गौठान घोटाला जैसे घोटाले कर रही है. रवि शंकर प्रसाद ने भूपेश सरकार पर सनातन धर्म का अपमान करने का भी आरोप लगाया. पूर्व गृहमंत्री रामसेवक ने भी भूपेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए घोटाले की सरकार बताया.
''सूरजपुर की तीनों विधानसभा से कांग्रेस को उखाड़ फेंकेंगे. तीनों विधानसभा में बीजेपी का परचम लहराएंगे. क्योंकि युवा से लेकर किसान तक भूपेश सरकार से नाराज हैं.'' रामसेवक पैकरा,पूर्व गृहमंत्री बीजेपी
दुर्ग में रविशंकर प्रसाद के सामने कांग्रेस नेता का बीजेपी प्रवेश :सूरजपुर जिले की नामांकन रैली में हिस्सा लेने के बाद रविशंकर प्रसाद ने दुर्ग की गंजमंडी में आमसभा को संबोधित किया.जहां भिलाई के पूर्व सभापति और बैकुण्ठधाम के संस्थापक राजेंद्र सिंह अरोरा ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी में प्रवेश किया है.राजेंद्र अरोरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की है.
''पीएम मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों का लोहा पूरा विश्व मानता है. इसी प्रकार भिलाई में विकास की इबारत प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने लिखी है, वह मील का पत्थर है. मेरा सौभाग्य है कि मुझे विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी का सदस्य बनकर जन सेवा का अवसर मिल रहा है.''राजेंद्र अरोरा, बीजेपी नेता
कांग्रेस बन गई है प्राइवेट लिमिटेड पार्टी :राजेंद्र अरोरा के मुताबिककांग्रेस के नेताओं ने कांग्रेस पार्टी को प्राइवेट लिमिटेड पार्टी बना दिया है. हर जगह भ्रष्टाचार किया जा रहा है. पिछले 5 साल में भिलाई में गुंडागर्दी बढ़ चुकी है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं है. इसीलिए मैं कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुआ हूं, मेरे साथ भिलाई नगर के 400 लोग आज पार्टी में शामिल हुए हैं, आगे भी करीब 1000 लोग और भी शामिल होंगे.