छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: 16 साल की नाबालिग से रेप, वारदात के बाद पीड़िता ने की जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश - Minor raped in Balrampur

बलरामपुर के बसंतपुर थाने में एक नाबालिग लड़की से रेप वारदात सामने आई है. 16 साल की बच्ची को दरिंदे ने फोन कर अपने पास बुला उसके साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया है.

rape-with-16-year-old-minor-in-balrampur
rape

By

Published : Oct 19, 2020, 10:14 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 1:04 AM IST

बलरामपुर:वाड्रफनगर में एक और रेप की वारदात सामने आई है. ताजा मामले में एक 16 साल की नाबालिग से रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है. वारदात 16 अक्टूबर की बताई जा रही है. आरोप है कि 16 साल की बच्ची को आरोपी ने फोन करके अपने पास बुलाया और उसके साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया.

16 साल की नाबालिग से रेप

पीड़िता के मुताबिक लड़की को लगा था आरोपी शादीशुदा है, इसलिए उसके साथ तो गलत नहीं करेगा, लेकिन उसका ये अनुमान गलत निकला और पीड़िता जब आरोपी के पास पहुंची तो आरोपी ने उसके साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता अपने साथ हुए इस गलत को नहीं सह पाई और उसने अपने परिजनों को बिना बताए जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की.

पढ़ें- नौकरी के नाम पर 119 लोगों से 3 करोड़ की ठगी, 3 आरोपी गिरफ्तार, एक महिला अब भी फरार


जहर खाने के बाद परिजनों को पता चला तो उन्होंने तत्काल उसे स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. तहसीलदार के बयान के मुताबिक लड़की के साथ बलात्कार हुआ है और उससे वो काफी परेशान है. इसलिए उसने इस तरह की हरकत की है. पीड़िता को सोमवार को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है, जहां पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची और उसने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्जकर आरोपी की तलाशी शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी गांव से फरार बताया जा रहा है.

Last Updated : Oct 20, 2020, 1:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details