छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में नक्सलियों के नाम पर फिरौती की मांग, पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को दबोचा - बलरामपुर पुलिस अधीक्षक

बलरामपुर में नक्सलियों के नाम पर फिरौती की मांग की गई है. मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उनके पास से कई धारदार हथियार बरामद किया गया है.

Gang demanding ransom busted in Balrampur
बलरामपुर में फिरौती की मांग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

By

Published : Dec 29, 2021, 7:22 PM IST

बलरामपुरःबलरामपुर में नक्सलियों के नाम पर फिरौती की मांग की गई है. पुलिस के अनुसार जिले के कुसमी थाना क्षेत्र में फिरौती की मांग की गई. थाना क्षेत्र के हरर्री नावाडीह, भूलसी, चैनपुर भगतपुर, कोटली क्षेत्र में पंचायत एवं मनरेगा के तहत सीसी रोड निर्माण एवं अन्य निर्माण कार्यों में जुटे सरपंच, सचिव और ठेकेदार से नकाबपोश बदमाशों के द्वारा लाखों फिरौती की मांग की गई. बदमाशों ने एक सरपंच घुनेश पैकरा के घर में घुसकर खुद को नक्सली संगठन का सदस्य बताया. धमकी देकर लेवी (ransom) मांगी. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

कुसुमी एसडीओपी (SDOP) रितेश चौधरी एवं थाना प्रभारी (TI) प्रकाश राठौड़ की टीम ने पूरी कार्रवाई की. पीड़ित सरपंच ने पुलिस को बताया कि 27 नवंबर की रात 10:00 से 12:00 बजे के बीच नकाबपोश हथियारबंद बदमाश घर में घुस गए. वह डराने-धमकाने लगे. खुद को नक्सली संगठन से जुड़ा सदस्य बताया. कहा कि तुम्हारे गांव में काफी संख्या में निर्माण कार्य हुआ है. उसके एवज में हमारे नक्सली संगठन एवं हमको पांच लाख की फिरौती दो. वरना घर में आग लगा देंगे और सबकुछ जला देंगे.

बचपन का प्यार फेम सहदेव दिरदो के स्वास्थ्य में सुधार, रायपुर भेजने की तैयारी

फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

आरोपियों ने पीड़ित सरपंच से कहा कि फिरौती नहीं देने पर जान से भी मार दिए जाओगे. भयभीत परिवार ने पैसा देने के लिए 15 दिन का समय मांगा. आरोपी पीड़ित सरपंच के घर में काफी देर तक रुके और मोबाइल नंबर लेकर पूछताछ शुरू कर दी.

उन्होंने पूछा कि इलाके में कौन-कौन से सरपंच, सचिव, ठेकेदार निर्माण कार्य में लगे हुए हैं, उसका पूरा ब्योरा दो. उनसे भी नक्सलियों के लिए लेवी वसूलना है. वह धमकी देकर चले गए. 16 दिसंबर को एक बार फिर से पीड़ित के मौबाइल फोन पर कॉल आया और उन्होंने 23 दिसंबर तक का समय दिया. कहा कि फिरौती की रकम नहीं देने पर जान से मार दिए जाओगे.

Lone Verratu Campaign: बीजापुर पुलिस नक्सल एनकाउंटर 2021
विभिन्न धाराओं में दर्ज हुआ अपराध
इधर, भतभीत सरपंच कुसमी थाना पहुंच गया. उसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 105/2021 धारा 147, 148, 149, 452, 384, 506 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट का केस दर्ज किया. बलरामपुर पुलिस अधीक्षक (Balrampur SP) रामकृष्ण साहू एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कतलम से तकनीकी मार्गदर्शन लेते हुए पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी रितेश चौधरी व उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन डीके सिंह, निरीक्षक प्रकाश राठौड़, कुसमी पुलिस स्टाफ ने अज्ञात हथियारबंद नकाबपोशों की धर-पकड़ शुरू कर दी.

तीन-चार दिनों तक रात के समय पुलिस काफी सक्रिय रही. इसी बीच संदेह के आधार पर राजेश सोनवानी पिता पिपरसाय सोनवानी निवासी कुसमी, चंदन राम सोनवानी पिता कमल साय सोनवानी निवासी हर्रई, अमर कुमार कुशवाहा पिता चतुर महतो निवासी रामानुजगंज वार्ड क्रमांक 3 को हिरासत में लिया. पूछताछ शुरू की. उन्होंने नक्सली संगठन के नाम पर पैसे की वसूली को स्वीकारा. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए मोबाइल, नक्सलियों का साहित्य, तलवार, गड़ासा, कंबल, टॉर्च जब्त किया और उनके खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details