छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बलरामपुर: रामानुजगंज के जंगलों में लगी आग

By

Published : Apr 1, 2021, 12:19 PM IST

गर्मियों का मौसम आते ही जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं. रामानुजगंज के जंगलों में भी आग लग गई, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लिया है.

ramanujganj forest is under fire
रामानुजगंज के जंगलों में लगी आग

बलरामपुर: रामानुजगंज वनपरिक्षेत्र के अंतर्गत शहर से महज एक किलोमीटर की दूरी पर पलटन घाट के पास जंगलों में आग लग गई. पूरा जंगल धू-धूकर जल उठा. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और इलाके में हड़कंप मच गया. जिसके बाद वन विभाग आनन-फानन में मौके पर पहुंचा. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

रामानुजगंज के जंगलों में लगी आग

असामाजिक तत्व कर रहे आग लगाने की शरारत

रामानुजगंज के जंगलों में कई बार लोगों की लापरवाही से भी आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं. पिछले कुछ सालों से कई हेक्टेयर जंगल आग की चपेट में आने से जल गए. आसपास के जंगलों का जलना कई तरह के संकटों बुलावा देता है. जंगल में आग लगने से उपजाऊ मिट्टी का कटाव तेजी से होता है. आग लगने से जमीन भी खराब हो जाती है. इससे छोटे पौधों को तो नुकसान पहुंचता ही है, आग की लपटों से जंगली जानवर के अस्तित्व पर भी खतरा बना रहता है. कई जीव-जंतुओं की मौत भी आग से हो जाती है.

गर्मियों के दिन शुरू होते ही रामानुजगंज रेंज के कई जंगल आग की चपेट में आ जाते हैं. जिससे वन संपदा को भारी नुकसान होता है. इस संबंध में रामानुजगंज रेंज के रेंजर संतोष पांडे ने बताया कि शरारती तत्व जानबूझकर आग लगा देते हैं. यह काफी चिंता का विषय है. फिलहाल इस घटना में आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है. पता लगने पर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मरवाही वन मंडल के जंगल में लगी आग

अन्य जिलों के कई जंगल आग की चपेट में

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:मरवाही वनमंडल के जंगलों में आग लग गई है. सूचना पर वन चौकीदारों का दल लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन जंगल में लगी आग तेजी से बढ़ती जा रही है. जिससे काफी नुकसान की आशंका है. इस दौरान चौकीदारों के आपस में बातचीत का भी वीडियो सामने आया है. इसमें कहा जा रहा है कि जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचे हैं.

कोरबा :गर्मियों के मौसम में जंगलों में आग लगने का खतरा बढ़ जाता है. जिसके बचाव के लिए कटघोरा वन विभाग गंभीर हो गया है. वन विभाग लगातार जंगलों में लगी आग को बुझाने की कोशिश कर रहा है. जंगलों में आग लगाना कानूनी अपराध है. इसी विषय में ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को समझाइश दी गई और किसानों को जंगलों या खेतों में आग नहीं लगाने के लिए जागरूक किया गया.

बीजापुर: जंगल में आग से बचाव के लिए वन विभाग कई तरह के काम कर रहा है. भैरमगढ़ और बीजापुर के बीच जंगल में आग लगने से क्षेत्रीय विधायक के अमले ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. बीजापुर जाने के दौरान बरदेला एवं जैवारम के बीच में जंगलों में लगी भीषण आग को देखते ही विधायक विक्रम शाह मंडावी ने अपना काफिला रोका और अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर आग को बुझाने की कोशिश की.

कोरबाः ग्रामीणों की लापरवाही से जंगल में लग रही आग !

इन वजहों से लगती है आग

कटघोरा रेंज के अधिकारी ने बताया कि जंगलों से भरपूर होने के कारण पेड़ों के सूखे पत्ते जमीन पर गिर जाते हैं. कई बार लोग सिगरेट, बीड़ी बिना बुझाए जंगलों के पास फेंक देते हैं. इससे आग फैल जाती है. शरारती तत्व भी आग लगा देते हैं. मधुमक्खियों के छत्तों से शहद निकालने वाले लोग भी आग लगने का कारण बनते हैं. आग लगने से जीव-जंतु भी मौत का शिकार होते हैं, साथ ही आसपास के पर्यावरण का संतुलन काफी बिगड़ जाता है. गर्मी के मौसम में जंगलों में महुआ बीनने गए ग्रामीणों को पेड़ों के आसपास के पत्तों को नहीं जलाने की हिदायत भी दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details