छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Doctors Strike In Balrampur: डॉक्टरों के हड़ताल का खामियाजा भुगत रहे मरीज, रामानुजगंज में मरीजों को हो रही दिक्कतें - रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

Doctors Strike In Balrampur:रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को काफी दिक्कतें हो रही है. दरअसल, इन दिनों डॉक्टर्स रायपुर में हड़ताल पर हैं. अस्पताल में महज दो डॉक्टर्स ही है. बरसात के कारण इन दिनों अस्पताल में वायरल फीवर के मरीज अधिक पहुंच रहे हैं. हालांकि डॉक्टर्स न होने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ रहा है.

Patients are facing problems
मरीजों को हो रही दिक्कतें

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 11, 2023, 8:12 PM IST

डॉक्टरों के हड़ताल का खामियाजा भुगत रहे मरीज

बलरामपुर:रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर्स इन दिनों हड़ताल पर हैं. डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने के कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इधर बरसात का मौसम होने के कारण लोगों में सर्दी-खांसी जैसी बिमारियों का खतरा बढ़ गया है. यही कारण है कि अस्पताल में मरीजों की संख्या भी बढ़ी है. रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में हर दिन तकरीबन 200 से 300 मरीज आते हैं. गंभीर बीमारी वाले मरीजों को काफी दिक्कतें हो रही है.

हर दिन ओपीडी में पहुंच रहे 200-300 मरीज: रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों वायरल बीमारियों से ग्रसित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. अस्पताल के ओपीडी में हर दिन 200 से 300 मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. सिर्फ दो डॉक्टर ही सभी मरीजों को देख रहे हैं और दवाइयां दे रहे हैं.

वायरल बीमारियों के कारण ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ी है. डॉक्टर्स रायपुर में हड़ताल पर बैठे हुए हैं. इसके कारण वर्कलोड भी बढ़ा हुआ है. हम चाहते हैं कि सरकार हमारे साथियों की बात सुनें और उसमें कुछ बीच का रास्ता निकालकर सभी को वापस काम पर भेजें. ताकि हम और भी अच्छे से काम कर सकें.- हेमंत दीक्षित, प्रभारी, बीएमओ

Health Workers On Strike: 5 सूत्रीय मांगों पर सरकार ने नहीं किया विचार, फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर स्वास्थ्यकर्मी
Diarrhea cases increased in Bhilai: भिलाई में डायरिया का प्रकोप, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, कैंप लगाकर लोगों की कर रहे जांच
Action Against Striking Health Workers: बालोद के कर्मचारियों को एस्मा में आंदोलन करना पड़ा भारी, 31 ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी बर्खास्त

अस्पताल में चिकित्सकों की कमी:रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुल 8 डॉक्टर्स हैं. इनमें से सिर्फ दो डॉक्टर्स ही ड्यूटी कर रहे हैं. अन्य चिकित्सक हड़ताल पर हैं, जिसके कारण मरीजों को असुविधा हो रही है. चिकित्सकों की कमी का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है.

लैब में 200 से अधिक मरीज हर दिन आते हैं. तीन लोगों की टीम लैब में काम रही है. स्टाफ की कमी है. हमने कई बार इसके लिए सीएमएचो को शिकायत दी है. लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.-विकास गुप्ता, लैब टेक्नोलॉजिस्ट

मरीजों को हो रही दिक्कतें:रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हर दिन पहुंचने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए कई मरीज सुबह से ही लैब के बाहर लाइन में खड़े रहते हैं. लेकिन फिर भी न समय पर जांच हो पा रही है. ना ही रिपोर्ट मिल पा रहा है. इससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details