छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राममय हुआ बलरामपुर, राम भक्तों ने निकाली भव्य अक्षत कलश शोभायात्रा - रामभक्त

Akshat Kalash Sobhayatra : बलरामपुर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की अक्षत कलश यात्रा निकाली गई. इस दौरान राम भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. ram devotees

Balrampur Rammay
राममय हुआ बलरामपुर

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 14, 2024, 7:22 PM IST

राम भक्तों ने निकाली भव्य अक्षत कलश शोभायात्रा

बलरामपुर:अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर में रामलला के मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी. इस दिन पूरे देश में दीपावली जैसा माहौल देखने को मिलेगा. इसकी तैयारियां शुरू हो गई है. वहीं राम भक्तों को अक्षत कलश यात्रा के माध्यम से अयोध्या आने का न्यौता दिया जा रहा है.बलरामपुर में रविवार को भारी संख्या में रामभक्तों ने अक्षत कलश यात्रा निकाली. ये रामभक्त भगवान राम के लिए तैयार किए गए गाने की धुन पर नाचते दिखे.

कई जगह होंगे धार्मिक आयोजन:ये यात्रा जिला मुख्यालय बलरामपुर से निकाली गई. पूरे शहर में होकर ये यात्रा निकली. अक्षत कलश यात्रा के दौरान रामभक्त राम की घुन पर नाचते नजर आए. सभी रामभक्तों में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर खासा उत्साह है. बलरामपुर में भी 22 जनवरी को जगह-जगह आयोजन किए जाएंगे. कई जगह पर रामायण पाठ तो कुछ जगहों पर हवन का आयोजन किया गया है. कहीं-कहीं अखंड रामचरितमानस होना है. ऐसे में कई कार्यक्रम पूरे भारत के कोने-कोने में होने हैं. इसे लेकर पूरी तैयारी की जा चुकी है. बलरामपुर में कई जगहों पर भंडारे का आयोजन किया जा रहा है.

अक्षत कलश के माध्यम से दिया गया निमंत्रण: इधर, अयोध्या में होने वाले भव्य रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बलरामपुर में भी जगह-जगह आयोजन की तैयारी की जा रही है. रामभक्तों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है. राम मंदिरों को खास तरीके से सजाया गया है. ग्रामीणों अंचलों से लेकर शहरी क्षेत्रों में अक्षत कलश यात्रा निकालकर अयोध्या से आए हुए अक्षत का वितरण राम भक्तों को किया गया है. साथ ही प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया गया.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नेपाल के जनकपुर में होंगे कई आयोजन
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे श्रीराम मंदिर, मंदिर परिसर में लगाई झाड़ू
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बलरामपुर दौरे पर, तातापानी महोत्सव का करेंगे शुभारंभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details