बलरामपुर:छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ जिला एवं प्रदेश के पदाधिकारियों ने 29 सितंबर मंगलवार को अपने बलरामपुर जिले में संगठन को विस्तार करते हुए बलरामपुर जिले के छत्तीसगढ़ फ्रंटलाइन के प्रतिनिधि राजेंद्र ठाकुर को जिला सचिव का दायित्व सौंपा है. छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ पत्रकार के हित में लगातार काम करते आ रहा है.
प्रदेश अध्यक्ष बीडी निजामी, प्रदेश महासचिव विजय लांडगे प्रदेश सचिव इजहर अहमद सिद्धिकी, संभागीय उपाध्यक्ष नरेश तिवारी जिले के पदाधिकारियों के सहमति के आधार पर राजेंद्र ठाकुर को जिला सचिव बनाया गया. जिला उपाध्यक्ष के रूप में दैनिक भास्कर के संवाददाता धुरंधर तिवारी को जिम्मेदारी सौंपी गई. इंडिया न्यूज़ के संवाददाता राकेश जाटव को जिला संगठन महासचिव नियुक्त किया गया.