बलरामपुर:छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने तीन अक्टूबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग की ओर से राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था. उसका असर अब दिख रहा है. सरगुजा संभाग में जमकर बारिश हो रही है. सोमवार को अंबिकापुर में भारी बारिश का दौर देखने को मिला. आज मंगलवार को बलरामपुर में बारिश कहर बनकर टूटी है. लगातार जिले में बारिश का कहर जारी है. आज बारिश की वजह से जिले में सड़क टूटने की घटना हुई.
Rain Havoc In Balrampur: बलरामपुर में बारिश का कहर, छत्तीसगढ़ को झारखंड और यूपी से जोड़ने वाली सड़क बही - रामानुजगंज वाड्रफनगर मुख्य मार्ग पर महावीरगंज
Rain Havoc In Balrampur बलरामपुर में भारी बारिश ने तबाही मचाई है. सबसे ज्यादा असर छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर देखने को मिला है. लगातार हो रही बारिश की वजह से छत्तीसगढ़ को झारखंड और यूपी से जोड़ने वाली सड़क बह गई है. Rain In Balrampur
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 3, 2023, 4:32 PM IST
रामानुजगंज वाड्रफनगर मुख्य मार्ग पर सड़क बही: सोमवार देर रात से हो रही लगातार बारिश और मंगलवार सुबह को बलरामपुर में हुई जोरदार बारिश की वजह से यहां सड़क टूट गई है. रामानुजगंज वाड्रफनगर मुख्य मार्ग पर महावीरगंज गांव में मंगलवार सुबह सड़क बह गई. यह सड़क यूपी और झारखंड को जोड़ने का काम करती है. सड़क के बगल से उडो नदी बहती है. यहां एक पुल भी है. बारिश का पानी जमा होने से यहां सड़क धंस गई. उसके बाद एक गड्डा बन गया. जिससे आवागमन प्रभावित हुआ है. यहां ट्रैफिक पुलिस ने रूट को डायवर्ट किया है. सड़क के क्षतिग्रस्त होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा वाहन लेकर जा रहे ड्राइवरों को परेशानी हुई है.
Raining in Balrampur: बलरामपुर में बारिश ने बढ़ायी ठंड, बदला मौसम का मिजाज |
Deaths Due To Lightning In Balrampur: बलरामपुर में आकाशीय बिजली का कहर, चार लोगों की मौत, 9 लोग घायल |
लोगों ने PWD विभाग पर लगाए गंभीर आरोप: सड़क टूटने के बाद लोगों में नाराजगी बढ़ गई है. लोगों का कहना है कि कई बार नाली निर्माण के लिए शिकायत की गई है. लेकिन नाली निर्माण का काम पूरा नहीं हो पाया है. ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि आज दोपहर 12 बजे तक विभाग की तरफ से कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. जबकि यहां सड़क बह गई है. अभी लोक निर्माण विभाग की टीम के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. यहां सड़क की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है.