बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश का दौर जारी है. बलरामपुर के रामानुजगंज में बारिश के साथ साथ ओले भी पड़े हैं. तेज हवाओं और गरज चमक के साथ बारिश ने कई लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. तूफान में कई घरों की छत उड़ गई. सबसे ज्यादा असर ग्रामीण इलाकों में पड़ा है. यहां बिजली सेवा प्रभावित हुई है. लोग घर में कैद होने को मजबूर हो गए हैं.
बारिश के साथ जमकर हुई ओलावृष्टि: रामानुजगंज सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. जिससे चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछ गई. बारिश के साथ साथ आंधी तूफान का भी दौर चला. यहां गर और चमक के साथ तेज बारिश के बीच में ओल गिरे. कई फसलों पर बुरा असर पड़ा है. सब्जी की फसलें तो पूरी तरह से चौपट हो गई है. रामानुजगंज के साथ साथ आस पास के गांव में बिजली सप्लाई प्रभावित हुई है. लोग अंधेरे में रात बिता रहे हैं.