छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर के रामानुजगंज में दुकानदारों में मच गया हड़कंप, वजह बनी एक पुड़िया! - कोटपा एक्ट

Ramanujganj News: बलरामपुर के रामानुजगंज में प्रशासन की टीम ने छापे की कार्रवाई की. तंबाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानों पर दबिश दी गई.

Raid in Ramanujganj of Balrampur
बलरामपुर के रामानुजगंज प्रशासन का छापा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 30, 2023, 3:56 PM IST

बलरामपुर: जिले के रामानुजगंज में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की. रामानुजगंज के कई पान भंडार, किराना स्टोर और किराना सामानों की ट्रेडिंग एजेंसी पर छापेमारी की कार्रवाई की, और जुर्माना भी लगा दिया. नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई हुई है.


तंबाकू उत्पादों की बिक्री में नियमों का उल्लंघन: भारत सरकार के दिशा निर्देश के मुताबिक, तंबाकू उत्पादों जैसे गुटका, सिगरेट के पैकेट पर चित्र के साथ चेतावनी लगाना जरूरी है. बावजूद कई दुकानों पर बिना चेतावनी लगे गुटका और सिगरेट की बिक्री हो रही थी. इसकी शिकायत प्रशासन को मिली. जिसके बाद ताबड़तोड़ छापेमारी की गई. नियमों का उल्लंघन कर रहे दुकानदारों पर कोटपा एक्ट के तहत जुर्माना लगाया गया.


"पान की दुकानों में सिगरेट और गुटका के पैकेट में तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में चित्र के साथ चेतावनी लगाना अनिवार्य है, साथ ही 18 साल से कम उम्र के नाबालिग को तंबाकू उत्पाद नहीं बेचना है, और दुकान के बाहर नाबालिग को नहीं देने का फ्लैक्स भी लगाना है. नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई और समझाइश भी दी गई है." डॉ हेमंत दीक्षित, बीएमओ

चालान भी काटा गया: इस कार्रवाई के दौरान दुकानदारों में हड़कंप का माहौल देखा गया. अधिकारियों की टीम को देख दुकानदारों के होश उड़ गए. रामानुजगंज में तंबाकू उत्पादों की बिक्री में नियमों का उल्लंघन करने वाले जायसवाल पान भंडार, चौरसिया पान दुकान, नारायण किराना, मुकेश किराना, मंगलम एजेंसी, मारुति ट्रेडिंग समेत कई दुकानों में छापेमार की कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में 3300 रुपए का चालान काटा गया. दुकानदारों को नियमों के तहत दुकानदारी करने की समझाइश दी गई. साथ ही कहा गया कि, अगर आगे नियमों को तोड़ने की कोशिश की गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस कार्रवाई में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल थे.

न्यूजीलैंड के स्मोक फ्री एनवायरमेंट कानून का सरगुजा और जशपुर से कनेक्शन
बैकुंठपुर पीएम आवास योजना में बड़ा घोटाला, फर्जी फोटो की मदद से निकाले करोड़ों रुपये
कांकेर के दूध नदी में रेत खनन का खेल, रात के अंधेरे में जेसीबी से हो रही खुदाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details