बलरामपुर:जिले में अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व सामरी के भूतपूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. अलग-अलग मंडलों में चले बीजेपी प्रशिक्षण शिविर की उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अभी से ही कार्यकर्ताओं को चार्ज करने की तैयारी चल रही है. केंद्र सरकार की योजना और राज्य सरकार की विफलताओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था. जिले के सभी मंडलों में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था.
अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सिद्धनाथ पैकरा पढ़ें: सरगुजा: जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ली भाजपा की सदस्यता
'कांग्रेस का 2 साल का कार्यकाल विफलता वाला रहा'
प्रेस वार्ता में सिद्धनाथ पैकरा ने कांग्रेस के 2 साल के कार्यकाल पर भी हमला बोला.सरकार की घोषणाओं पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार की घोषणाओं में कोई दम नहीं हैं. 2 साल में कांग्रेस की सरकार कुछ भी काम नहीं कर पाई. सिर्फ मीडिया स्टंट करके दिखावा कर रही है. उन्होंने कहा कि सड़कों की स्थिति खराब है.धान खरीदी में अनियमितता चल रही है. किसानों का रकबा घटने की सबसे बड़ी परेशानी है. आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग प्रचार प्रसार में तेज हैं. इसमें वे बीजेपी को भी पछाड़ देते हैं, लेकिन झूठा प्रचार प्रसार ज्यादा दिन तक नहीं टिकता. बेरोजगारों को 2500 रुपये प्रतिमाह देने की बात भी झूठी निकली.
पढ़ें: नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक में गरमाया रोहिंग्या का मुद्दा, फर्जी जातिप्रमाण पत्र बनाने का आरोप