छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजपुर से कर्रा जाने वाली सड़क की हालत खराब, आवागमन में हो रही दिक्कत - सड़कों की हालत

राजपुर जनपद क्षेत्र में सड़कों की हालत बद से बदतर हो रही है. देखरेख और मरम्मत के आभाव में ये सड़क दिन ब दिन खराब होती जा रही है. लेकिन इसे बनवाने की ओर किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया है.

Rajpur to Karra Road gets deteriorated
राजपुर से कर्रा जाने वाली सड़क

By

Published : Sep 8, 2020, 4:06 AM IST

Updated : Sep 8, 2020, 7:27 AM IST

बलरामपुर:राजपुर जनपद क्षेत्र में सड़कों की हालत बद से बदतर होती जा रही है. सबसे ज्यादा खराब हालत तो राजपुर से कर्रा जाने वाली मार्ग की हो गई है. कई गांव के लोग इस रास्त से जुड़े हुए हैं. सड़क की खराब हालत के कारण लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की है, लेकिन किसी ने सड़क को व्यवस्थित करने की ओर अब तक ध्यान नहीं दिया.

राजपुर से कर्रा जाने वाली सड़क की हालत खराब

ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में इस सड़क पर चलना दूभर हो जाता है. सड़क तो जैसे गायब ही हो जाती है. बारिश के दिनों में सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है. जिससे लोगों को कहीं भी आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस सड़क की वजह से सरकारी कर्मचारी, शिक्षक या आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अपने गंतव्य तक जाने में भारी परेशानी होती है. इतना ही नहीं इस सड़क पर आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होते ही रहती है.

पंडरिया: कुकदुर मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़क बदहाल, प्रशासन पर अनदेखी का आरोप

जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध

ग्रामीणों ने बताया कि जब से रोड बनी है तब इसकी मरम्मत नहीं हुई है. इसकी हालत दिन ब दिन जर्जर होती जा रही है. लेकिन इसके बाद भी अब तक न ही किसी अधिकारी ने इस ओर कोई ध्यान दिया है और न ही किसी जिम्मेदार ने. सरपंच, सचिव, जनप्रतिनिधि सभी इस सड़क की हालत से वाकिफ हैं. लेकिन अब तक किसी ने भी इसे बनवाने की दिशा में कोई पहल नहीं की है.

Last Updated : Sep 8, 2020, 7:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details