बलरामपुर:राजपुर जनपद क्षेत्र में सड़कों की हालत बद से बदतर होती जा रही है. सबसे ज्यादा खराब हालत तो राजपुर से कर्रा जाने वाली मार्ग की हो गई है. कई गांव के लोग इस रास्त से जुड़े हुए हैं. सड़क की खराब हालत के कारण लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की है, लेकिन किसी ने सड़क को व्यवस्थित करने की ओर अब तक ध्यान नहीं दिया.
ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में इस सड़क पर चलना दूभर हो जाता है. सड़क तो जैसे गायब ही हो जाती है. बारिश के दिनों में सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है. जिससे लोगों को कहीं भी आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस सड़क की वजह से सरकारी कर्मचारी, शिक्षक या आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अपने गंतव्य तक जाने में भारी परेशानी होती है. इतना ही नहीं इस सड़क पर आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होते ही रहती है.