बलरामपुर : जिले के पुलिस परेड ग्राउंड में शनिवार को पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया.जिसमें शहीद जवानों की याद में शहीद स्मारक सामने परेड सलामी दी गई.इस दौरान पुलिस ड्यूटी के दौरान शहीद जवानों को याद किया गया.पुलिस विभाग ने इस दौरान शहीद के परिजनों को सम्मानित भी किया. इस दौरान शहीद जवानों के नाम का उल्लेख भी किया गया ताकि हमेशा ड्यूटी करने वाले जवानों को प्रेरणा मिल सके.
शहीद जवानों के परिजन हुए सम्मानित :बलरामपुर पुलिस ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित किया गया. जवानों के परिजन भी भावुक नजर आए. शहीद जवानों के परिजनों ने कहा कि हमारे परिवार के लोग अपना कर्तव्य निभाते हुए देश की सेवा और रक्षा करने में शहीद हुए हैं. हमें उन पर गर्व है.
Police Memorial Day In Balrampur : बलरामपुर में शहीदों को याद कर नम हुई आंखें, पुलिस स्मृति दिवस में शहीदों के परिजनों का सम्मान
Police Memorial Day In Balrampur बलरामपुर में पुलिस स्मृति दिवस के दौरान ड्यूटी के दौरान अपना कर्तव्य निभाने शहीद हुए जवानों को पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों ने श्रद्धांजलि दी.इस दौरान परेड का आयोजन भी हुआ.Balrampur News
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 21, 2023, 4:50 PM IST
क्यों मनाया जाता है पुलिस स्मृति दिवस ?21 अक्टूबर 1959 को सीआरपीएफ के जांबाज सैनिकों की चीनी सैनिकों ने हत्या कर दी थी. स्वचालित हथियार से लैस चीनी टुकड़ी का सिर्फ 10 सिपाहियों ने डटकर मुकाबला किया था. उस समय सीआरपीएफ के पास आधुनिक हथियारों की कमी थी. इस वजह से चीनी सैनिकों ने भारत के 10 सैनिकों पर जोरदार तरीके से हमला कर दिया.जब तक भारतीय सैनिकों के पास हथियार थे तब तक उन्होंने चीनी सैनिकों से लोहा लिया.लेकिन चीनी सैनिकों की अधिकता के कारण आखिरकर सभी जवान वीर गति को प्राप्त हो गए.तब से ही 21 अक्टूबर का दिन पुलिस स्मृति दिवस के तौर पर मनाया जाता है.