छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर: धुर नक्सल प्रभावित गांव में खुला पुलिस कैंप - नक्सली

बीजापुर के धुर नक्सल प्रभावित ग्राम गलगम में जिला पुलिस के डीआरजी और CRPF का संयुक्त कैंप खोला गया है. आईजी सुंदरराज पी. ने शासन की विश्वास, विकास और सुरक्षा त्रिवेणी ध्येय पर विकास को सुनिश्चित करने के लिए जवानों प्रेरित किया.

Police camp opened in Naxal affected village
पुलिस कैंप

By

Published : Mar 14, 2021, 12:56 AM IST

बीजापुर:उसूर ब्लॉक के धुर नक्सल प्रभावित ग्राम गलगम में जिला पुलिस के डीआरजी और CRPF का संयुक्त कैंप खोला गया है. आईजी सुंदरराज पी.,डीआईजी सीआरपीएफ कोमल सिंह, कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल और एसपी कमलोचन कश्यप सहित सीआरपीएफ के अन्य अधिकारियों ने गलगम पुलिस कैंप पहुंचकर जवानों से भेंट की. अधिकारियों ने विषम परिस्थितियों में सुरक्षा देने के लिए जवानों का उत्साहवर्धन किया.

इस मौके पर आईजी बस्तर रेंज सुंदरराज पी. ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण कैंप है. जिससे इस बीहड़ इलाके में विकास के द्वार खुलेंगे. उन्होने शासन की विश्वास, विकास और सुरक्षा त्रिवेणी ध्येय पर विकास को सुनिश्चित करने के लिए जवानों प्रेरित किया. उन्होंने जवानों से कहा कि बस्तर के लोग सीधे, सरल और सहज स्वभाव के हैं. इन सभी का पहले विश्वास हासिल करें, उनसे अच्छा व्यवहार करें. उनकी मदद करें. आईजी ने जवानों को सजग रहकर दायित्व निर्वहन करने को प्रेरित किया.

बीजापुर के ग्रामीण इलाकों से खत्म हो रहा लाल आतंक का डर

सजगता और अनुशासन के साथ दें सेवा

इस मौके पर कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने जवानों से कहा कि ग्रामीणों से अच्छा व्यवहार के साथ उनकी सहायता करेंगे तो वे स्वयं सहयोग के लिए आगे आयेंगे. उन्होने जवानों से इस क्षेत्र की विषम परिस्थितियों में सजगता और अनुशासन के साथ सेवाएं देने को कहा. कलेक्टर ने आगे कहा कि इस कैंप के खुलने पर अब उसूर से पामेड़ तक जोड़ने वाली सड़क निर्माण में गति आयेगी. उन्होने जवानों को बिजली लगाने और मोबाइल टाॅवर स्थापित करने के लिए जल्द पहल किए जाने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details