छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Balrampur Viral Video: सड़क पर चौकी प्रभारी का एक्शन हुआ वायरल, गाड़ी खड़ी करने पर लड़कों को किया था लहूलुहान - Balrampur Viral Video

बलरामपुर के वाड्रफनगर में पुलिस ने दो युवकों की जमकर पिटाई कर दी. सोशल मीडिया पर बलरामपुर पुलिस के दबंगई का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वाड्रफनगर चौकी प्रभारी विनोद पासवान युवकों की बेहरमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं.

police brutality
पुलिस की दबंगई

By

Published : May 8, 2023, 11:58 AM IST

Updated : May 8, 2023, 12:55 PM IST

वाड्रफनगर चौकी प्रभारी विनोद

बलरामपुर : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पुलिस की दबंगई का वीडियो सामने आया है. जिले के वाड्रफनगर चौकी प्रभारी विनोद पासवान ने दो युवकों की सरेआम पिटाई कर दी. जिसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया में डाल दिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वीडियों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वाड्रफनगर चौकी प्रभारी युवकों को किस तरह पीट रहे हैं.

ये है पूरा मामला: पूरा मामला बलरामपुर के वाड्रफनगर का है. यहांं दो युवक दवाई खरीदने गए थे. दवाई खरीदने के दौरान कुछ देर बाइक लेकर सड़क पर ही खड़े थे. चौकी प्रभारी ने इन युवकों को सड़क से हटने को कहा. लेकिन बाइक स्टार्ट नहीं हो पायी.युवकों की बाइक स्टार्ट नहीं होने के बाद थाना प्रभारी अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाए. गुस्से में आकर चौकी प्रभारी ने दोनों युवकों की बीच सड़क पर बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी.पिटाई के बाद एक युवक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. पिटाई के दौरान ही उसके नाक काफी खून बहने लगा था. स्थानीय लोगों की मानें तो युवक को पुलिस ने बस स्टैंड में घुमा घुमाकर पीटा था.

यह भी पढ़ें;Ramanujganj: मां का हत्यारा कलयुगी बेटा गिरफ्तार

वीडियो हुआ वायरल: वाड्रफनगर चौकी प्रभारी विनोद पासवान जब दोनों युवकों की पिटाई कर रहे थे, उस समय किसी ने वीडियो बना लिया. वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि कैसे चौकी प्रभारी धक्का-मुक्का देकर युवकों को पीट रहे हैं.

Last Updated : May 8, 2023, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details