बलरामपुर : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पुलिस की दबंगई का वीडियो सामने आया है. जिले के वाड्रफनगर चौकी प्रभारी विनोद पासवान ने दो युवकों की सरेआम पिटाई कर दी. जिसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया में डाल दिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वीडियों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वाड्रफनगर चौकी प्रभारी युवकों को किस तरह पीट रहे हैं.
ये है पूरा मामला: पूरा मामला बलरामपुर के वाड्रफनगर का है. यहांं दो युवक दवाई खरीदने गए थे. दवाई खरीदने के दौरान कुछ देर बाइक लेकर सड़क पर ही खड़े थे. चौकी प्रभारी ने इन युवकों को सड़क से हटने को कहा. लेकिन बाइक स्टार्ट नहीं हो पायी.युवकों की बाइक स्टार्ट नहीं होने के बाद थाना प्रभारी अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाए. गुस्से में आकर चौकी प्रभारी ने दोनों युवकों की बीच सड़क पर बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी.पिटाई के बाद एक युवक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. पिटाई के दौरान ही उसके नाक काफी खून बहने लगा था. स्थानीय लोगों की मानें तो युवक को पुलिस ने बस स्टैंड में घुमा घुमाकर पीटा था.