बलरामपुर :वैसे तो पूरा देश एक तरफ जहां कोरोना महामारी से जूझ रहा है और इससे निपटने की कोशिश कर रहा है. वहीं बलरामपुर में लोगों ने इसे अपना धंधा बना लिया है. मामला वाटर फिंगर क्षेत्र के कोटरा ग्राम पंचायत का है, जहां पर दो युवक कोरोना से निपटने के लिए कोरोना कवच बीमा के लिए लोगों को ठग रहे हैं. आरोपियों ने अब तक 10 से 12 लोगों को अपना शिकार बनाया है. जिसके बाद एक महिला ने वाटर फिंगर पुलिस को इसकी जानकारी दी और कहा कि दो युवक उसके पास आए थे और कोरोना कवच बीमा कह कर उसके साथ ठगी की.
पीड़िता की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लेपटॉप, बीमा कंपनियों के फर्जी लेटर समेत अन्य सामग्री जब्त की है. आरोपी जाकिर मूवी और सज्जाद मोमिन दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और कहा कि पैसे कमाने की लालच में वह लोग इस वारदात को अंजाम दे रहे थे.