छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

crime increased in balrampur: बलरामपुर पुलिस ने हत्या के आरोपियों को किया गिरफ्तार - आपसी विवाद में हत्या की वारदात

बलरामपुर में अपराध बढ़ता जा रहा है. बलरामपुर पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कोरंधा थाना क्षेत्र में आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने बताया कि आपसी विवाद में हत्या की वारदात हुई थी.

crime increased in balrampur
बलरामपुर में अपराध

By

Published : Apr 18, 2022, 9:31 PM IST

बलरामपुर: बलरामपुर पुलिस ने बीते दिनों कोरंधा थाना क्षेत्र में हुए हत्या के मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आपसी विवाद में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. अदालत ने दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

मर्डर की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई: बलरामपुर के कोरंधा थाना क्षेत्र अंतर्गत अंधे कत्ल कि गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक कस्टू बीते 11 अप्रैल को दोपहर में पैरा लेने के लिए घर से रस्सी लेकर खेत में गया था. जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा. जिससे परिवार जनों को चिंता हुई. 15 अप्रैल को मृतक की बेटी भगवती बाई ने कोरंधा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई की उसके पिता पांच दिनों से गायब हैं और उनका कोई पता नहीं चल रहा है.

बलरामपुर में इनाम का लालच देकर ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार



नाले के पास मिली थी लाश: मृतक के परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो, गांव के ही एक नाले के नजदीक गड्ढे में कस्टू का शव पड़ा हुआ था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार बेरहमी से पिटाई करने से सिर पर गंभीर चोटें लगने के कारण कस्टू की मौत हुई थी. जिसपर पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर किया. कुसमी SDOP रितेश चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित कर पुलिस ने जांच शुरू की. शक के आधार पर पुलिस ने बंधना और गोपाल नाम के दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस की इस कार्रवाई में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details