बलरामपुर :छात्रा से दुष्कर्म करने वाले सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. पुलिस दो आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर चुकी थी. 6 नाबालिग आरोपी सोमवार को पुलिस के हत्थे चढ़े. 20 नवंबर को एक नाबालिग घर से निकल गई थी, जिसके बाद परिजन की रिपोर्ट पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की. नाबालिग जब पुलिस को मिली, तो उसने जो बताया वो हैरान कर देने वाला था. नाबालिग ने पुलिस को बयान दिया है कि पिछले 13 दिनों में 8 लड़कों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला ?
- गाडी गांव से 20 नवंबर को एक नाबालिग के गुमशुदा होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी. पुलिस टीम बनाकर नाबालिग की तलाश में जुट गई.
- अंबिकापुर से नाबालिग के मिलने की खबर पुलिस को मिली, इसके बाद टीम उसे सरगुजा लेने पहुंची.
- नाबालिग ने अपनी आपबीती सुनाई. उसने बताया कि पिछले 13 दिनों में 8 लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था.
- जिनमें से उसने 2 लोगों के नाम पुलिस को बताए. पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर तत्काल 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.
- पुलिस ने 6 अन्य आरोपियों को भी खोज निकाला. 6 दिन के अंदर सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें: बलरामपुर फिर हुआ शर्मसार, नाबालिग से 13 दिनों में 8 लोगों ने किया रेप, 2 गिरफ्तार
सरगुजा संभाग का बलरामपुर जिला महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं रह गया है. लगातार जिले में दुष्कर्म की शिकायतें सामने आ रही हैं. राजपुर थाने के बगाडी गांव में दुष्कर्म की वारदात ने पूरे जिले को शर्मसार कर दिया है.
पिछले 3 महीनों में बलरामपुर में हुई रेप की वारदात-
16 अक्टूबर
वाड्रफनगर में 16 साल की नाबालिग दुष्कर्म की शिकार हुई. 16 साल की नाबालिग को आरोपी ने फोन करके अपने पास बुलाया और उसके साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता अपने साथ हुए इस घिनौनी हरकत को नहीं सह पाई और उसने अपने परिजनों को बिना बताए जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. जहर खाने के बाद परिजनों को पता चला, तो उन्होंने तत्काल उसे स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
15 अक्टूबर
15 अक्टूबर को भी रेप की घटना को अंजाम दिया गया. यहां सुबह एक युवती अपनी सहेली के घर गई थी. सहेली के घर से कुछ दूरी पर एक युवक पीड़िता को जबरदस्ती अपने साथ एक सुनसान मकान में ले गया. उसे जान से मारने की धमकी दी और दुष्कर्म की वरदात को अंजाम दिया. काफी देर तक बेटी के घर वापस न लौटने से परेशान मां उसे ढूंढते हुए उस मकान में पहुंची, जहां बेटी बेहोश थी. मां ने उसे उठाया और अपने साथ घर ले गई. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने बलरामपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.