छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गाड़ियां चुराने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार - बलरामपुर में चोर गिरफ्तार

बलरामपुर में गाड़ियां चोरी करने वाले चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ही चोर बिहार के बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इस वारदात में शामिल अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है.

Police arrested 2 accused for stealing vehicles in balrampur
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 20, 2020, 10:55 AM IST

बलरामपुर:एसपी बंगले के कुछ दूर पर खड़ी 2 गाड़ियां चोर ले उड़े थे. वाहन मालिकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. इसके बाद एक्शन में आयी पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के पास से गाड़िया भी जब्त की है.

आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें-बाबा बनकर उपसरपंच से लूट, शांति पाठ के बाद नदी में धक्का देकर भागे आरोपी

एसपी रामकृष्ण साहू ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 29 और 30 नवंबर को दो स्कॉर्पियो चोरी होनी की सूचना मिली थी. इस पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पतासाजी में टीम जुट गई थी. चोरों को पकड़ने के लिए बलरामपुर की पुलिस झारखंड बिहार में आरोपियों की तलाश शुरू की. पुलिस ने इसमें शामिल 2 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. शनिवार को 2 अन्य आरोपी अमित कुमार को औरंगाबाद और उसके साथी नंदन सोनी को बिहार से गिरफ्तार किया है.

दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने एक गाड़ी बरामद की है. फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर पूछताछ में जुट गई है. गिरफ्तार आरोपियों ने और लोगों के शामिल होने की बात कही है. पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details