बलरामपुर: फुटबॉल हो या क्रिकेट या कोई भी खेल के दौरान खिलाड़ियों के लिए ड्रेस पहनकर खेलना महत्वपूर्ण (During Sport It's Important To Wear a Dress For Player) होता है. लेकिन जब खिलाड़ी मैदान में उतर कर गंजी (Underwear) पहनकर ही खेलने लगे. यह विरोध जताने के लिए खिलाड़ियों ने अनोखा तरीका अपनाया.
बलरामपुर के ग्राम पंचायत देवगई के आश्रित ग्राम चन्दनपुर में गांव के स्थानीय युवाओं के द्वारा स्वागतम क्लब के नाम से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. क्लब के सदस्यों ने कहा कि उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पंचायत के सरपंच सचिव से टी-शर्ट की मांग की थी लेकिन युवाओं को टी-शर्ट नहीं मिली और उन्हें निराशा हाथ लगी. जिसके बाद क्लब के सदस्य खिलाड़ी बिना टी-शर्ट पहने सिर्फ गंजी (Underwear) पहनकर ही मैदान में फुटबॉल खेलने उतर गए.
विरोध जताने के लिए अपनाया तरीका