छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजपुर वासियों की बाईपास सड़क की मांग जायज: चिंतामणि महाराज - सड़क निर्माण

बाईपास सड़क निर्माण को लेकर राजपुर नगरवासी आंदोलन कर रहे थे. लेकिन नगरवासियों कr उम्मीद पर पानी फिर गया. संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने कहा कि राजपुर नगरवासियों की मांग जायज है. जिसके लिए मैं संघर्षरत हूं.

NH 343 bypass
बाईपास रोड की मांग

By

Published : Feb 4, 2021, 12:22 AM IST

बलरामपुरःराजपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पे राजपुर के लोग बाईपास सड़क निर्माण को लेकर आंदोलन कर रहे थे. आंदोलन को केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह के मोबाइल से संबोधन के बाद खत्म किया गया था.

नगर वासियों को बाईपास की उम्मीद

बाईपास सड़क निर्माण के लिए राजपुर शहर वासियों ने आंदोलन किया था. नगर वासियों को पूरी उम्मीद थी की राजपुर शहर को बाईपास सड़क मिलेगी. केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने राजपुर स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में आकर लोगों को संबोधित भी किया था. उन्होंने कहा था कि आप सभी की मांग जायज है और मैं शहर वासियों को बाईपास सड़क दिलाने के लिए पूरी कोशिश करूंगी.

पढ़ें-जिस सड़क के लिए लोग परेशान थे, वही रोड उनके लिए मुसीबत क्यों बन गई ?

खुद को ठगा महसूस कर रहे नगरवासी

संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने कहा कि भारत सरकार सड़क परिवहन और राज्यमार्ग मंत्रालय से राष्ट्रीय राज्य मार्ग कार्यालय राजपुर को पत्र जारी हुआ था. पत्र में सिर्फ राजपुर शहर के भीतर वर्तमान में जैसी सड़क है उसे उस स्थिति में ही साइड सोल्डर के साथ निर्माण के सबंध में उल्लेख किया गया है. चिंतामणि महाराज ने कहा राजपुर नगरवासी अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे है. उन्होंने कहा कि राजपुर वासियों से अपील करता हूं कि हड़बड़ाने की जरूरत नहीं है. राजपुर नगरवासियों की मांग जायजा है. जिसके लिए मैं स्वयं दिल्ली जाकर भूतल सड़क परिवहन मंत्री से मुलाकात कर राजपुर नगरवासियों की एक सूत्रीय मांग बाईपास को पूरा कराने के लिए संघर्षरत रहूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details