छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: धनतेरस पर लोगों ने की जोरदार खरीदी, शाम होते ही बाजार में लौटी रौनक - बर्तन के दुकानों में जमकर भीड़

राजपुर और शंकरगढ़ के दुकानों में भी धनतेरस के मौके पर काफी साज सज्जा की गई थी. धनतेरस पर अच्छी खरीदारी और बिक्री भी हुई है. कोरोना काल में अच्छी दुकानदारी से दुकानदारों को काफी खुशी हुई है.

People bought on occasion of Dhanteras
धनतेरस के मौके पर बाजार

By

Published : Nov 14, 2020, 7:52 AM IST

बलरामपुर:सामरी विधानसभा के सजा बाजार में रात धनतेरस की शाम जमकर खरीदी हुई. इस दौरान आभूषण और बर्तन के दुकानों में जमकर भीड़ देखने को मिली. जिले के राजपुर और शंकरगढ़ के दुकानों में भी धनतेरस के मौके पर काफी साज सज्जा की गई थी. धनतेरस पर अच्छी खरीदारी और बिक्री भी हुई है.

पढ़ें:जांजगीर-चांपा: पाइप लाइन फटने से फसल बर्बाद, मुआवजे की मांग लेकर SDM के पास पहुंचे किसान

दरअसल, धनतेरस के दिन सभी लोग कुछ न कुछ खरीदारी करते हैं. धनतेरस के दिन अपने घर में खरीद कर लाए गए सामान की याद भी बनी रहती है. सालों से धनतेरस में सामान खरीदने की परंपरा चलती आ रही है. ऐसे में समरी विधानसभा क्षेत्र शंकरगढ़ और राजपुर में बर्तन, जेवर, कपड़े और अन्य दुकानों में काफी भीड़ देखने को मिली. ज्यादतार भीड़ जेवर की दुकानों में देखने को मिली. शाम होने के साथ-साथ ये भीड़ बढ़ती चली गई.

दुकानदारों की खुशी लौटी

दुकानदार कोरोना संक्रमण के दौरान बिक्री प्रभावित होने से हताश थे, लेकिन धनतेरस पर अच्छी बिक्री होने से दुकानदारों को काफी खुशी हुई है. जब हमने दुकानदारों से बात की तो दुकानदारों ने बताया कि काफी अच्छी बिक्री हो रही है. कोरोना के गाइडलाइन को भी ध्यान में रखा जा रहा है. दुकान के सामने बेरिकेटिंग की गई है. उचित समाजिक दूरी बनाकर सामना बेच रहे हैं. समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज भी कर रहे हैं. जिससे हम और ग्राहक दोनों सुरक्षित रह सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details