बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. लेकिन आम जनता अब भी ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रही है, ना ही मास्क लगा रही है. बलरामपुर से ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसे देखकर लग रहा है जैसे कोरोना का नामों निशान नहीं रहा. बलरामपुर जिला प्रशासन ने साप्ताहिक बाजारों में थोड़ी ढील दी है, जिससे लोग बाजार लगा सकें, लेकिन इसकी वजह से कोरोना का खतरा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है.
राजपुर साप्ताहिक बाजार लगभग 9 महीने बाद शुरू हुआ, लेकिन यहां ऐसी भीड़ उमड़ी कि पुलिस प्रशासन भी हैरान रह गया. भीड़ में पैर रखना भी मुश्किल हो गया,लोग काफी लापरवाह नजर आए. अधिकतर लोगों ने मास्क नहीं लगाया था और ना ही किसी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया, 99 फीसदी लोग बिना मास्क के दिखे.