छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में पंडो जनजाति के बुजुर्ग का शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Dead Body Found in Balrampur बलरामपुर के सनावल थाना क्षेत्र में बुजुर्ग का शव पेड़ पर लटका मिला है. मृतक की पहचान ओरंगा गांव के रहने वाले फुलेश्वर पंडो के तौर पर हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज अस्पताल भेजा गया है. पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.

Dead Body Found in Balrampur
बुजुर्ग का शव मिलने से हड़कंप

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 17, 2024, 6:52 PM IST

Updated : Jan 17, 2024, 7:16 PM IST

बुजुर्ग का शव मिलने से हड़कंप

बलरामपुर:बुधवार को सनावल थाना क्षेत्र के पीपरपान गांव में पेड़ पर एक बुजुर्ग शव मिला. शव मिलने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग का शव उतारा और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज अस्पताल भेजा है. सनावल थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

मानसिक रूप से कमजोर था बुजुर्ग: जानकारी के मुताबिक, मृतक फुलेश्वर पंडो मानसिक रूप से कमजोर था. वह अपने घर पर नहीं रहकर रिश्तेदारों के यहां ही रहता था. बीते दिनों बुजुर्ग अपने रिश्तेदार के घर गया हुआ था, जहां से वह अचानक लापता हो गया. आसपास खोजबीन करने पर भी बुजुर्ग का कुछ पता नहीं चला रहा था. इस बीच बुधवार को अचानक सूचना मिली कि पीपरपान गांव के जंगल में पेड़ पर बुजुर्ग फुलेश्वर पंडो का शव मिला है.

मेरे पिताजी मानसिक रूप से कमजोर थे और घर में नहीं रहकर इधर-उधर ही रहते थे. कुछ दिनों से उनका कोई पता नहीं चल रहा था, हमने रिश्तेदारों के यहां पता किया, फिर भी0 उनका पता नहीं चला. आज सुबह जानकारी मिली कि पीपरपान गांव के जंगल में पेड़ पर उनका शव मिला है. जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे, जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लेकर आए हैं. - सदास पंडो, मृतक का बेटा

मामले की जांच में जुटी पुलिस:बुजुर्ग का शव मिलने की सूचना पर सनावल पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पेड़ से शव उतार कर पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए बेजा है. बुजुर्ग ने आत्म हत्या किया या फिर किसी ने हत्या कर पेड़ पर लटकाया, यह जांच का विषय है. इस मामले में केस दर्ज कर पुलिस सभी एंगल से जांच में जुट गई है.

नदी किनारे जंगल में पेड़ पर बुजुर्ग का शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया. मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी गई है. जांच के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. - नवल किशोर दुबे, सब इंस्पेक्टर, सनावल

पोस्टमार्टम से मौत का कारण होगा स्पष्ट:मृतक के शव का पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया है. जहां पोस्टमार्टम कराकर शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.

आईईडी ब्लास्ट में घायल जवान अरविंद एक्का शहीद, रायपुर में इलाज के दौरान तोड़ा दम
कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल बना अखाड़ा, पार्किंग को लेकर जमकर हुई मारपीट
बेमेतरा में ग्रामीणों ने जमीन फर्जीवाड़े का लगाया आरोप, कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार
Last Updated : Jan 17, 2024, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details