छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में दो बाइक में टक्कर, एक युवक की दर्दनाक मौत - A youth died in a bike accident in Balrampur

बलरामपुर में परसापानी गांव के पास तेज रफ्तार दो बाइक में टक्कर हो गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई. दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

accident
बाइक में जबरदस्त भिड़ंत

By

Published : May 13, 2021, 3:22 PM IST

बलरामपुर:राजपुर-कुसमी मार्ग पर परसापानी गांव के पास दो बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर बैठे चार लोग सड़क पर इधर-उधर जा गिरे. सभी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए राजपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई.

शंकरगढ़ थाना क्षेत्र निवासी बजरंग कुजूर अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से घर लौट रहा था. इस दौरान दूसरी तरफ से तेज रफ्तार आ रही बाइक से उनकी जबरदस्त टक्कर हो गई. दुर्घटना में चारों बुरी तरह घायल हो गए. आस-पास के लोगों ने सभी को राजपुर अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान बजरंग कुजूर की मौत हो गई. मृतक के दोनों दोस्त आशुतोष और नरेंद्र बुरी तरह से घायल हैं.

बीजापुर में नेशनल हाई-वे पर खड़े पेड़ से टकराई बाइक

इधर, मंगलवार शाम नेशनल हाई-वे 66 से मद्देड़ से भोपालपट्टनम जा रहे टी कपिल कुमार की मोपेड अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई. हादसे में कपिल गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में उनकी गाड़ी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. घायल कपिल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दुर्ग में बच्चे के इलाज के लिए जा रहे थे दंपति, हादसे में मां-बेटे की मौत

दुर्ग में बच्चे के इलाज के लिए जा रहे दंपति का एक्सीडेंट

इधर, एक और सड़क हादसे में दुर्ग में एक दंपति अपने 2 महीने के बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे. तभी रास्ते में पीछे से आ रहे ट्रक ने दंपति की बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि मां की मौते पर ही मौत हो गई. वहीं बच्चा अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details