बलरामपुर : ओमकार नगर के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां यात्रियों से भरी एक बस पुल से नीचे गिर गई. हादसे में 1 यात्री की मौत हो गई है वहीं 18 यात्री घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बलरामपुर: पुल से नीचे गिरी बस, एक की मौत, 18 यात्री घायल - सड़क हादसा
चांदो से बलरामपुर की ओर आ रही एक बस पुल से नीचे गिर गई. हादसे में 1 की मौत हो गई है. वहीं 18 लोग घायत हुए हैं.
पुल से नीचे गिरी बस
मिली जानकारी के मुताबिक यात्री बस चांदो से बलरामपुर की ओर आ रही थी. हादसे के वक्त बस में स्कूली बच्चे भी सवार थे. हादसे के बाद सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से बलरामपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस कर रही जांच
हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार है. दुर्घटना का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.