बलरामपुर: जिले के बारियों पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम आरा में बुजुर्ग ने जमीन विवाद को लेकर जनपद सदस्य के भाई के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले से जनपद सदस्य के भाई के चेहरे पर चोट लगी थी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना मिलने के बाद बारियों पुलिस की टीम ने बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है.
बलरामपुर: बुजुर्ग ने जमीन विवाद को लेकर जनपद सदस्य के भाई पर किया हमला, हुआ गिरफ्तार - बलरामपुर की घटना
बलरामपुर के ग्राम पंचायत आरा में जमीन विवाद को लेकर बुजुर्ग ने जनपद सदस्य के भाई के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. मामले मे पुलिस ने आरोपी को गिफ्तार कर लिया है.
बलरामपुर की घटना
पुलिस ने बताया कि आरोपी जूठन राम और पीड़ित के बीच पांच साल से जमीन विवाद चल रहा है. आरोपी का कहना है कि 2 एकड़ 40 डिसमिल जमीन की जूठन राम ने धोखे से रजिस्ट्री करा ली. उस जमीन के एवज में 40 हजार रुपए दे दिए. आरोपी जूठन राम का कहना है कि उसके पास उतनी ही जमीन थी. उसके 4 बेटे और 9 नाती है. पूरे जमीन के चले जाने से उन्हे घर चलाने में दिक्कत होगी. यही वजह है कि बुजुर्ग ने यह कदम उठाया.