छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Balrampur Panchayat By Election: पंचायत उप चुनाव के लिए बदला ऑब्जर्वर, संयुक्त कलेक्टर ने संभाली जिम्मेदारी - three-tier panchayat by-election in Balrampur

बलरामपुर में उप चुनाव (By-election) की घोषणा के साथ समय-अनुसूची जारी की गई है. जिसके तहत बलरामपुर के 41 पंच, 2 सरपंच और 2 जनपद सदस्य के रिक्त पदों पर 20 जनवरी 2022 को मतदान होगा.

three-tier panchayat by-election in Balrampur
पंचायत उप चुनाव

By

Published : Jan 5, 2022, 8:53 AM IST

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग (Chhattisgarh State Election commission) द्वारा बलरामपुर में उप चुनाव (By-election) की घोषणा के साथ समय-अनुसूची जारी की गई है. जिसके तहत बलरामपुर के 41 पंच, 2 सरपंच और 2 जनपद सदस्य के रिक्त पदों पर 20 जनवरी 2022 को मतदान होगा.

पंचायत उप चुनाव के लिए बदला ऑब्जर्वर

ऑब्जर्वर ने किया मतदान केंद्रों का अवलोकन

बलरामपुर में त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव (Three tier by-election in Balrampur) के संचालन के लिए पहले से आदेश को संशोधित करते हुए संयुक्त कलेक्टर कोरिया नयन तारा सिंह को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है. प्रेक्षक (Observer) नयन तारा सिंह ने बलरामपुर में संचालित उप चुनाव कार्यक्रम के तहत तिथिवार की जाने वाली गतिविधियों का अवलोकन किया. इसके साथ ही उन्होंने मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. प्रेक्षक ने विकासखण्ड रामचंद्रपुर के मतदान केन्द्र भंवरमाल और नगरा के मतदान केन्द्र का अवलोकन कर वहां उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली.

भैरमगढ़ नगर पंचायत पर कांग्रेस का कब्जा, सुखमती अध्यक्ष जागेन्द्र बने उपाध्यक्ष

दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाता को न हो परेशानी

उप चुनाव में वोट करने पहुंचने वाले दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाता (Handicapped and Senior Voters) को मतदान के समय किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, साथ ही उनके लिए मतदान केन्द्र में व्हील चेयर और पीने के पानी की व्यवस्था होनी चाहिए. प्रेक्षक (Observer) नयन तारा सिंह ने मतदान केंद्रों पर बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details