बलरामपुर: प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. छत्तीसगढ़ के अधिकतर जिलों में कोरोना ने अब ग्रामीण इलाकों की ओर रुख कर लिया है. बलरामपुर के राजपुर ब्लॉक में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है. राजपुर ब्लॉक के कई गांवों के कोरोना हॉटस्पॉट बनने से चिंताजनक स्थिति बन गई है. कोरोना के बढ़ते फैलाव से ग्रामीणों के सिर पर खतरा मंडरा रहा है.
ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में मिले कोरोना मरीज
राजपुर ब्लॉक के गोपालपुर गांव में 100 ग्रामीणों की कोरोना जांच की गई. जिसमें 22 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. राजपुर एसडीएम बालेश्वर राम ने आदेश जारी करते हुए गोपालपुर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया. इस दौरान पंचायत में आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, साथ ही सभी दुकानें बंद कर पूरे गांव को बैरिकेड लगाकर सील कर दिया गया है. गांव में कोई बाहरी आदमी प्रवेश ना करे, इसलिए दो जगहों पर बल्लियां लगाकर रास्ते को रोका गया.