छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर के ग्रामीण इलाकों में बढ़ा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

बलरामपुर के राजपुर ब्लॉक के गोपालपुर गांव से 22 कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद एसडीएम बालेश्वर राम ने गोपालपुर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया.

corona infected increased in rural areas
ग्रामीण इलाकों में बढ़ा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

By

Published : May 14, 2021, 1:31 PM IST

बलरामपुर: प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. छत्तीसगढ़ के अधिकतर जिलों में कोरोना ने अब ग्रामीण इलाकों की ओर रुख कर लिया है. बलरामपुर के राजपुर ब्लॉक में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है. राजपुर ब्लॉक के कई गांवों के कोरोना हॉटस्पॉट बनने से चिंताजनक स्थिति बन गई है. कोरोना के बढ़ते फैलाव से ग्रामीणों के सिर पर खतरा मंडरा रहा है.

ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में मिले कोरोना मरीज

राजपुर ब्लॉक के गोपालपुर गांव में 100 ग्रामीणों की कोरोना जांच की गई. जिसमें 22 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. राजपुर एसडीएम बालेश्वर राम ने आदेश जारी करते हुए गोपालपुर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया. इस दौरान पंचायत में आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, साथ ही सभी दुकानें बंद कर पूरे गांव को बैरिकेड लगाकर सील कर दिया गया है. गांव में कोई बाहरी आदमी प्रवेश ना करे, इसलिए दो जगहों पर बल्लियां लगाकर रास्ते को रोका गया.

Corona: छत्तीसगढ़ में 5,688 ऑक्सीजन बेड खाली

डॉक्टर फिरोज के नेतृत्व में संक्रमित पाए गए मरीजों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है. घर पर ही मरीजों को दवाईयां दी जा रही हैं, साथ ही संक्रमित बाहर ना निकलें, इस पर खास नजर रखी जा रही है.

बलौदाबाजार में 622 नए कोरोना मरीजों की पहचान, 10 की मौत

अन्य गांवों में भी मरीजों को किया जा रहा आइसोलेट

ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में संक्रमण फैलने पर स्थानीय प्रशासन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जरूरी उपाय करने में लगा हुआ है. एसडीएम बालेश्वर राम, तहसीलदार सुरेश राय, सीईओ एसपाल सिंह, थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, डॉक्टर फिरोज मेडिकल ऑफिसर गोपालपुर, मेडिकल टीम मिलकर कंटेनमेंट जोन की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. गोपालपुर सहित करवां, मुरका, सिंगचोरा ग्राम में भी लक्षण वाले मरीजों को परिवार से अलग आइसोलेट कर दवाईयां दी जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details