छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: चादो वन परिक्षेत्र में नील गाय का शिकार करने के केस में 22 आरोपी गिरफ्तार - पुटसूरा गांव में नीलगाय का शिकार

चादो वन परिक्षेत्र में नील गाय का शिकार करने वाले आरोपियों को वन विभाग की टीम ने धर दबोचा है. टीम ने आरोपियों से कुछ हथियार भी बरामद किया है.

Nilgai hunting in Chado forest zone
गिरफ्तार किए गए आरोपी

By

Published : Aug 8, 2020, 9:46 PM IST

Updated : Aug 8, 2020, 11:20 PM IST

बलरामपुर:चादो वन परीक्षेत्र के पुटसूरा गांव में नीलगाय का शिकार करने के आरोप में 4 लोगों को मौके से रंगे हाथों पकड़ा गया था. इसके बाद नील गाय के मांस के बंटवारे में 22 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से शिकार में इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार भी जब्त किए गए हैं. वन विभाग की इस कार्रवाई से वन्य जीवों के शिकार करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. बड़ी संख्या में इसमें लोगों की गिरफ्तारी हुई है. सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

आरोपियों से बरामद सामान

जानकारी के मुताबिक वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग नीलगाय का शिकार करने की कोशिश कर रहे हैं. जानकारी मिलने के बाद बलरामपुर पुलिस और चादो वन विभाग की संयुक्त टीम ने पूटसुरा जंगल में घेराबंदी की और शिकारियों की तलाश में जुट गई. इस टीम ने शिकार में इस्तेमाल किए जाने वाले हथियारों से लैस 4 लोगों को पकड़ा, जिसमें भोला अगरिया, पवन सिंह, जोखू राम और लोधमा शामिल है. जिनसे पूछताछ के बाद टीम ने 22 और लोगों की भी गिरफ्तार किया है.

आरोपियों से बरामद सामान

तार बिछाकर भालू का किया शिकार, वन विभाग ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

आरोपियों ने किया 22 लोगों का जिक्र

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाशी ली. जांच में आरोपियों के पास से नील गाय की पूंछ, हड्डी, कुल्हाड़ी, बारूद, छर्रा, पोटास, पसूल और 5 भरमार बंदूक जब्त किया गया. चारों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान उन 22 लोगों का जिक्र किया है, जिनके बीच नील गाय के मांस का बंटवारा किया गया था. वन विभाग ने सभी आरोपियों को भारतीय वन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है.

Last Updated : Aug 8, 2020, 11:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details