बलरामपुर: जिले के राजपुर में एक कलयुगी मां ने नवजात शिशु को जन्म देने के बाद उसे सड़क पर फेंक दिया. राजपुर नगर पंचायत के महुआ पारा में राइस मिल के नजदीक नवजात सड़क पर पड़ा हुआ था. आस-पास के लोगों की नजर जैसे ही नवजात पर पड़ी तो मौके पर हड़कंप मच गया. (Newborn thrown on road in Balrampur )
स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना देने के बाद बच्चे को राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां बच्चे की हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया. अंबिकापुर अस्पताल पहुंचते ही बच्चे ने दम तोड़ दिया.
बलरामपुर में ममता शर्मसार, नवजात को सड़क पर फेंका - बलरामपुर क्राइम न्यूज
Newborn thrown on road in Balrampur: बलरामपुर में एक बेरहम मां ने अपने नवजात जिंदा बच्चे को सड़क पर फेंक दिया. कुछ देर बाद बच्चे की मौत हो गई.
मां की ममता हुई शर्मसार:राजपुर नगर पंचायत क्षेत्र के महुआ पारा में जन्म देने के बाद नवजात को सड़क पर फेंकने की इस घटना से मां की ममता पूरी तरह से शर्मसार हो गई है. नवजात शिशु को सड़क पर क्यों फेंका गया. इसका कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है .राजपुर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Four dead bodies found in Raipur: रायपुर के तिल्दा में एक घर से मिली चार लोगों की लाश, इलाके में खौफ का माहौल
नवजात ने तोड़ा दम:आसपास के लोगों ने जैसे ही नवजात के रोने की आवाज सुनी और वहां जाकर देखा तो मौके पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. लेकिन उस वक्त नवजात की हालत खराब थी अस्पताल में वेंटीलेटर सहित चिकित्सकीय सुविधाओं के अभाव में बच्चे की हालत और ज्यादा बिगड़ने लगी. जिसके बाद डॉक्टरों ने नवजात शिशु को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. लेकिन अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचते ही नवजात ने दम तोड़ दिया.
नवजात को सांस लेने में हो रही थी समस्या:राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने बताया कि "नवजात शिशु को अस्पताल लाया गया था. उस दौरान बच्चे की हालत बहुत नाज़ुक थी. नवजात को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. जिसके बाद चिकित्सकों ने शिशु को अंबिकापुर रेफर कर दिया था.