बलरामपुर:बलरामपुर के जंगल में नवजात के पाये जाने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है. ग्राम पंचायत सिलफिली के जंगल में नवजात शिशु फेंका हुआ पाया गया. स्थानीय ग्रामीणों ने जब जंगल में झाड़ियों में पड़े नवजात को देखा तो तत्काल उसे शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद फिलहाल नवजात का इलाज अंबिकापुर शासकीय अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार नवजात तीन से चार दिनों का है.
सरगुजा में जुड़वां बेटियों में से एक बच्ची की मौत, लाचार थे माता-पिता
ममता को शर्मसार करने का मामला:बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ में मां की ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. ग्राम पंचायत सिलफिली के जंगल में नवजात शिशु सीमेंट की बोरी में भरकर फेंका हुआ पाया गया. स्थानीय ग्रामीण जब लकड़ी काटने जंगल पहुंचे तो उनकी नजर एक बोरी पर पड़ी जिसमें से नवजात के रोने की आवाज आ रही थी. जिसपर तत्काल ग्रामीणों ने उसे शंकरगढ़ अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद नवजात को अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया. फिलहाल नवजात का इलाज चल रहा है.