बलरामपुर:बलरामपुर में नदी किनारे एक नवजात का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. वाड्रफनगर के बलसोता नदी के किनारे नवजात का शव मिला है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है और जांच की जा रही है. पूरा मामला वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोल्हुआ का है.
बलरामपुर में नदी किनारे नवजात का शव मिलने से हड़कंप - वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोल्हुआ
बलरामपुर के वाड्रफनगर इलाके में ग्राम पंचायत कोल्हुआ के पास एक नवजात का शव मिला है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस मौके पर पहुंच गई और नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. पुलिस पूरे केस की जांच में जुट गई है.
कोल्हुआ गांव के सरपंच ने दी पुलिस को सूचना:इस मामले पर बसंतपुर थाना प्रभारी कृष्णा पाटले ने बताया कि "चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोल्हुआ सरपंच के द्वारा वाड्रफनगर पुलिस को सूचना दी गई कि बलसोता नदी के किनारे खेत में नवजात शिशु का शव देखा गया है.नवजात शिशु का शव तेज गर्मी के कारण से बुरी तरह से झुलसा हुआ था और उसे जानवरों ने भी जगह-जगह से नोंचने का प्रयास किया है. आशंका है कि प्रसव के तुरंत बाद ही उसे फेंका गया है".
ये भी पढ़ें:बलरामपुर वाड्रफनगर के खेत में लगाए गए बिजली के तार में फंस कर मादा भालू की दर्दनाक मौत, आरोपी गिरफ्तार
जांच में जुटी पुलिस:पुलिस इस पूरे केस की जांच में जुट गई है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिरकार इस नवजात शिशु को किसने यहां फेंका. नवजात का झुलसा हुआ और जानवरों द्वारा नोंचा गया शव देखने के बाद मौके पर खड़े लोग दुखी हो गए. लोगों ने कहा कि "अच्छा होता कि नवजात को यहां तपती धूप में झुलसने और जानवरों के खाने के लिए फेंकने के बजाय किसी पालनागृह में छोड़ देना चाहिए था. इससे नवजात की जान बच सकती थी".
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया नवजात का शव:सूचना पर तत्काल पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लिया. उसके बाद पुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस मामले में नया खुलासा हो सकता है.