रामानुजगंज: शहर के लोग सुरक्षित रह सकें, इसलिए रात भर सड़कों पर जागकर नेपाली चौकीदार पहरा देते हैं. हाथ में टॉर्च और डंडा थामे मुंह से सीटी बजाते हुए नेपाली चौकीदार दिलबहादुर रोजाना सड़कों पर उतर कर शहर की सुरक्षा करते हैं. ताकि यहां के दुकानदार और व्यापारी अपने घरों में चैन की नींद सो सकें. नेपाली चौकीदार दिलबहादुर नेपाल के सुरखेत जिले के रहने वाले हैं. पिछले 8 महीने से रामानुजगंज में रह रहे हैं. रात भर घूमकर शहर की चौकीदारी करते हैं. दुकानदारों से जो थोड़े बहुत पैसे मिलते हैं. इसी से अपना गुजारा करते हैं.
रात भर गलियों में घूमकर देते हैं सुरक्षा : नेपाली चौकीदार दिलबहादुर रामानुजगंज की सड़कों पर रातभर जागकर चौकीदारी करते हैं. सीटी बजाते हैं. तो कभी डंडा जमीन पर पीटते हैं.थोडी़ सी भी खटपट की आवाज सुनते ही चौकन्ने रहते हैं. जिससे इन दिनों चोरी की घटनाओं में भी कमी आई है. रात को गलियों में सीटी की आवाज गूंजती है. इससे चौकीदार के होने का आभास होता है.
व्यापारी और दुकानदार पैसे देकर करते हैं मदद :रामानुजगंज के स्थानीय व्यापारियों और दुकानदारों का कहना है कि '' नेपाली चौकीदार दिलबहादुर रातभर जागकर दुकानों की रखवाली करते हैं. जिससे यहां के व्यापारी बेफिक्र होकर रात को सोते हैं. इसलिए स्वेच्छा से दिलबहादुर को पैसे देकर सहयोग करते हैं. दुकानों से जो पैसे मिलते हैं उसी में अपना गुजारा करते हैं.''