बलरामपुरः छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है. बढ़ते मौत और नए मरीजों की संख्या ने जिलेवासियों की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना की दूसरी लहर से सरगुजा संभाग में हाहाकार मचा है. मदर्स डे के दिन सरगुजा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, रामानुजगंज से विधायक और कांग्रेस नेता बृहस्पति सिंह की मां का निधन हो गया. कांग्रेस नेता की मां कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में भर्ती थी. जहां उनकी मौत हो गई.
विधायक बृहस्पति सिंह की मां का निधन
बलरामपुर के रामानुजगंज विधानसभा के विधायक बृहस्पति सिंह की माता का रविवार को कोरोना से निधन हो गया है. उन्हें देर शाम अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. विधायक बृहस्पति सिंह की माता रजनी सिंह 85 वर्ष की थी. शनिवार को उनकी तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर के अनुसार उन्होंने रविवार को सुबह करीब 4 बजे अंतिम सांस ली.