छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पुलिस ने जिस महिला स्वास्थ्यकर्मी का काटा था चालान, विधायक ने किया उसका सम्मान - चेक देकर किया सम्मान

लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी से लौटती महिला स्वास्थ्यकर्मी का यातायात पुलिस ने चालान काटा था, जिसके बाद उस क्षेत्र के विधायक बृहस्पत सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर उस स्वास्थ्यकर्मी का सम्मान किया. विधायक ने महिला स्वास्थ्यकर्मी को 2 हजार 100 रुपए का चेक देकर कोरोना महामारी में काम करने के लिए धन्यवाद दिया.

MLA honoring health worker
स्वास्थ्यकर्मी का सम्मान करते विधायक

By

Published : May 6, 2020, 3:42 PM IST

Updated : May 7, 2020, 9:29 AM IST

बलरामपुर:लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी से लौट रही महिला स्वास्थ्यकर्मी का चालान यातायात पुलिस ने काटा था. अब विधायक बृहस्पत सिंह ने 2 हजार 100 रुपए का चेक देकर महिला स्वास्थ्यकर्मी का सम्मान किया. एक तरफ वैश्विक महामारी के कारण देशभर में लॉकडाउन है, दूसरी तरफ पुलिस, डॉक्टर्स और सफाईकर्मी कोरोना संक्रमण से लड़ने में लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. ऐसे में यातायात पुलिस की लापरवाही सामने आई है. कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमण को लेकर ड्यूटी से निकली एक महिला स्वास्थ्यकर्मी का यातायात पुलिस ने 500 रुपए चालान काट लिया था.

विधायक ने किया महिला स्वास्थ्यकर्मी का सम्मान

रामानुजगंज में कुछ दिन पहले यातायात पुलिस ने अस्पताल से लौट रही महिला स्वास्थ्यकर्मी का 500 रुपए का चालान काट दिया था. इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक बृहस्पत सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर महिला स्वास्थ्यकर्मी को 2 हजार 100 रुपए का चेक सम्मान स्वरूप प्रदान किया. इससे महिला स्वास्थ्यकर्मी बेहद खुश हुई.

यातायात पुलिस ने स्वास्थ्यकर्मी का काटा चालान

इस दौरान विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि जिस तरह से अस्पताल से निकलते ही महिला स्वास्थ्यकर्मी का चालान यातायात पुलिस ने काटा, वह बेहद खेदजनक है. हमारे स्वास्थ्यकर्मी कोरोना महामारी के दौरान दिनरात सेवा दे रहे हैं. उनके साथ इस तरह का व्यवहार शर्मनाक है. बिना जानकारी के बेवजह चालान काटने से यातायात पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

महिला स्वास्थ्यकर्मी ने बताया कि उसके पिता अस्वस्थ हैं, जिसकी वजह से उन्हें रोज इंसुलिन का इंजेक्शन लगाना पड़ता है. ड्यूटी के बाद पिता को इंसुलिन का इंजेक्शन लगाने वो जा रही थी, तभी यातायात पुलिसकर्मियों ने महिला का चालान काट लिया.

शराब दुकान के सामने पोस्टर चस्पा कर लोगों को कर रहे जागरूक नजर आए पुलिस

विधायक ने स्वास्थ्यकर्मी का किया सम्मान

कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री के आह्वान पर वायुसेना ने देशभर के कोरोना वॉरियर्स पर फूलों की वर्षा कर उनका सम्मान किया था. वहीं दूसरी तरफ जिले में इस तरह से कोरोना वॉरियर्स के साथ व्यवहार किया. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर महिला स्वास्थ्यकर्मी का सम्मान किया.

Last Updated : May 7, 2020, 9:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details