बलरामपुर: रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के 10 राज्यों से अधिक जगहों पर फंसे 285 मजदूरों के खाते में रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह ने 2 लाख 85 हजार रुपए ट्रांसफर किए. बता दें कि हर मजदूर के खाते में एक हजार रुपए की राशि भेजी गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधायक वृहस्पत सिंह की इस पहल की तारीफ की है.
विधायक बृहस्पत सिंह ने बताया कि रामानुजगंज विधानसभा के 500 से अधिक मजदूर देश के 10 राज्यों से अधिक स्थानों पर फंसे हुए हैं, जिनकी लगातार सूचना मुझे मिल रही थी. हम लोगों का प्रयास है कि जो मजदूर जहां फंसे हैं, वहीं उनको समुचित व्यवस्था मिल सके. इसकी पहल हम लोगों ने की है. इसलिए मैंने प्रधानमंत्री राहत कोष एवं मुख्यमंत्री राहत कोष में राशि न देकर सीधे अपने क्षेत्र के मजदूरों के खाते में राशि जमा करवाई है, ताकि उन्हें आर्थिक मदद मिल सके.
285 मजदूरों के अकाउंट में डाली गई राशि
बृहस्पत सिंह ने बताया कि अभी मेरे पास 285 मजदूरों की सूची आई थी, जिसके बाद इनके खातों में राशि ट्रांसफर की गई. अन्य राज्यों में फंसे हुए और मजदूरों की सूची मंगाई जा रही है, उनके भी खातों में जल्द राशि स्थानांतरित कर दी जाएगी. बृहस्पत सिंह ने बताया कि हमारे विधानसभा क्षेत्र के मजदूर आंध्र प्रदेश, केरल, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना सहित अन्य राज्यों में फंसे हैं.
लॉकडाउन के बाद लाने की भी व्यवस्था की जाएगी