छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों के खाते में विधायक ने जमा कराए करीब 3 लाख रु

रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र के 285 मजदूरों के खातों में 2 लाख 85 हजार रुपए ट्रांसफर किए. बता दें कि रामानुजगंज के मजदूर 10 राज्यों से अधिक स्थानों पर फंसे हुए हैं.

ramanuganj mla brihaspat singh
रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह

By

Published : May 1, 2020, 11:02 AM IST

Updated : May 1, 2020, 12:59 PM IST

बलरामपुर: रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के 10 राज्यों से अधिक जगहों पर फंसे 285 मजदूरों के खाते में रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह ने 2 लाख 85 हजार रुपए ट्रांसफर किए. बता दें कि हर मजदूर के खाते में एक हजार रुपए की राशि भेजी गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधायक वृहस्पत सिंह की इस पहल की तारीफ की है.

दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों के खाते में विधायक ने जमा कराए करीब 3 लाख रु

विधायक बृहस्पत सिंह ने बताया कि रामानुजगंज विधानसभा के 500 से अधिक मजदूर देश के 10 राज्यों से अधिक स्थानों पर फंसे हुए हैं, जिनकी लगातार सूचना मुझे मिल रही थी. हम लोगों का प्रयास है कि जो मजदूर जहां फंसे हैं, वहीं उनको समुचित व्यवस्था मिल सके. इसकी पहल हम लोगों ने की है. इसलिए मैंने प्रधानमंत्री राहत कोष एवं मुख्यमंत्री राहत कोष में राशि न देकर सीधे अपने क्षेत्र के मजदूरों के खाते में राशि जमा करवाई है, ताकि उन्हें आर्थिक मदद मिल सके.

285 मजदूरों के अकाउंट में डाली गई राशि

बृहस्पत सिंह ने बताया कि अभी मेरे पास 285 मजदूरों की सूची आई थी, जिसके बाद इनके खातों में राशि ट्रांसफर की गई. अन्य राज्यों में फंसे हुए और मजदूरों की सूची मंगाई जा रही है, उनके भी खातों में जल्द राशि स्थानांतरित कर दी जाएगी. बृहस्पत सिंह ने बताया कि हमारे विधानसभा क्षेत्र के मजदूर आंध्र प्रदेश, केरल, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना सहित अन्य राज्यों में फंसे हैं.

लॉकडाउन के बाद लाने की भी व्यवस्था की जाएगी

बृहस्पत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चर्चा उन्होंने की है. लॉकडाउन के बाद अपने क्षेत्र के मजदूरों को वापस लाए जाने की भी व्यवस्था हम लोग करेंगे. किसी भी मजदूर को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है.

धैर्य और संयम बनाए रखें

बृहस्पत सिंह ने रामानुजगंज विधानसभा के सभी मजदूरों से अपील की है कि आप धैर्य और संयम के साथ जहां हैं, वहीं रहें. हम आपको हरसंभव मदद वहीं मुहैया कराने का लगातार प्रयास कर रहे हैं.

मोबाइल से बात कर दे रहे आश्वासन

दूसरेराज्यों में फंसे मजदूरों से रोजाना विधायक बृहस्पत सिंह मोबाइल पर बात कर रहे हैंऔर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं..



मुख्यमंत्री ने की प्रशंसा

विधायक बृहस्पत सिंह के अपने क्षेत्र के 285 मजदूरों के खाते में 2 लाख 85 हजार रुपए भेजने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनकी जमकर तारीफ की.

Last Updated : May 1, 2020, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details