बलरामपुर: जिले के सामरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक और छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज लगातार अपने नए स्वरूप के लिए जाने जातें हैं. इस बार वह क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहें हैं. चिंतामणि महाराज अपने परंपरागत पोशाक में थे लेकिन अंदाज किसी क्रिकेटर से कम नहीं था. वह लगातार क्रिकेट की क्रीज पर बॉलिंग कर बल्लेबाजों की परेशानी बढ़ाते जा रहे थे.
जब उन्हें गेंदबाजी करते देखा गया सभी लोग आश्चर्य में पड़ गए कि चिंतामणि महाराज क्रिकेट खेल पाएंगे या नहीं. उनके सामने डीएसपी डीके सिंह बल्लेबाजी कर रहे थे, चिंतामणी महाराज ने शानदार गेंदबाजी की. सभी ने इस खेल का भरपूर आनंद उठाया.