बलरामपुर: शंकरगढ़ क्षेत्र में कई ऐसे गांव हैं जो बरसात के मौसम में टापू में तब्दली हो जाते हैं. नदी पर पुल नहीं होने के कारण बारिश के समय में आवागमन को लेकर काफी दिक्कतें होती है. लोगों को एक जगह से दूसरे जगह जाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में विधायक और संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज उफनती मांड नदी पार कर गांव पहुंचे और बरसात के मौसम में लोगों को होने वाली परेशानियों के बारे में जाना.
विधायक ने गांव तक पहुंचने के लिए लगभग 5 किलोमीटर का सफर तय किया. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. गांव पहुंचकर विधायक ने गांव के लोगों से उनकी परेशानियों और मांगों के बारे में जाना. ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि मांड़ नदी के ठीक बगल में एक नहर है. इसका निर्माण 1975 में किया गया था. नहर के पानी से किसानों को खेती-किसानी में मदद मिलती थी, लेकिन कुछ समय से नहर में पानी की कमी के कारण किसानों को परेशानी हो रही थी.
नहर की मरम्मत के निर्देश
ग्रामीणों की समस्या पर संज्ञान में लेते हुए विधायक ने जल्द से जल्द नहर की मरम्मत कराने के निर्देश दिए हैं. छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश की वजह से जलभराव की स्थिति बन गई है. बलौदाबाजार के कसडोल क्षेत्र में बीते दो दिनों से रूक-रूक हो रही बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. बारिश से जलभराव का स्तर इतना बढ़ गया है कि नालियों का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है. कसडोल में नालियों की सफाई नहीं होने और पानी निकासी की सही व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां रहने वाले लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.