बलरामपुरः जिले के नगर पंचायत रामानुजगंज के रिंगरोड (Ring road), छठ घाट (Chhath ghat), शासकीय महाविद्यालय परिसर (Government College campus) आदि का निरीक्षण करने क्षेत्रीय विधायक बृहस्पति सिंह (MLA Brihaspati singh) पहुंचे. उनके साथ बलरामपुर के DM कुन्दन कुमार (Collector kundan Kumar) और SP रामकृष्ण साहू (SP Ramkrishna) मौजूद रहे. जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने नगर पंचायत में चल रहे विकास कार्यों और यहां की आमजनता से जुड़ी समस्याओं की भी जानकारी ली.
बलरामपुर में विधायक और अधिकारियों ने लिया विकास कार्यों का जायजा, चलेगा रामानुजगंज में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान - Campaign against encroachment in Ramanujganj
बलरामपुर जिले का नगर पंचायत रामानुजगंज में विधायक और अधिकारियों ने दौरा किया. इस मौके पर उन्होंने कई विकास कार्यों की जायजा लिया. साथ ही अधूरे निर्माण को जल्द पूरा करने का निर्देश भी दिया. इस मौके पर विधायक ने कहा कि नगर पंचायत रामानुजगंज के शासकीय जमीन पर कब्जे के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा.
रिंगरोड में रहता है अंधेरा
रामानुजगंज के रिंग रोड में रात के समय अधिक अंधेरा होने कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसकी वजह से काफी समय से यहां के लोगों के द्वारा रिंग रोड पर स्ट्रीट लाईट की मांग की जा रही थी. विधायक व कलेक्टर ने रामानुजगंज के रिंग रोड पर स्ट्रीट लाईट लगवाने के निर्देश नगर पंचायत के अधिकारियों को दिए.
Elephants team is active in Balrampur: बलरामपुर में घूम रहा हाथियों का दल, जान जोखिम में डालकर पिकनिक मनाने पहुंच गए लोग
शासकीय भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ गठित होगा जांच दल
विधायक बृहस्पति सिंह ने नगर दौरा के बीच शासकीय भूमि पर हो रहे अतिक्रमण के लिए जांच दल गठित कर सर्वे के निर्देश राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिए. विधायक ने कहा कि शासकीय भूमि के अवैध कब्जे पर रोक लगाई जाए. साथ ही लम्बे समय से निवासरत मजदूर व गरीब तबके के काबिज लोगों के लिए अन्यत्र व्यवस्था की जाए. अवैध रूप से शासकीय भूमि पर व्यवसायिक गतिविधि के संचालन पर कार्रवाई की जाएगी.
कन्हर नदी के तट पर शीघ्र होगा छठ घाट का निर्माण
जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी रामानुजगंज कन्हर नदी तट पर छठ घाट के लिए भूमि अवलोकन करने भी पहुंचे. लोक आस्था के इस महावर्प पर न केवल रामानुजगंज नगर पंचायत क्षेत्र बल्कि आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोग भी शामिल होते हैं. इसलिए लोगों की सुविधा के दृष्टिगत छठ घाट बनाना आवश्यक है. कलेक्टर ने छठ घाट का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने की बात कही.
TAGGED:
नगर पंचायत रामानुजगंज